Curfew Relaxed In Bhaderwah: कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किए गए अतिरिक्त बलों की मौजूदगी के बीच जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण जिले से संपन्न हो गई. जिसके बाद जिले के भद्रवाह कस्बे में कर्फ्यू में चार घंटे की ढील दी गई. पैगंबर मोहम्मद के बारे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने विवादित टिप्पणी की थी. नुपुर के समर्थन में स्थानीय दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के सोशल मीडिया पोस्ट के विरोध के बीच भद्रवाह में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था. जिसके चलते नौ जून को कस्बे में कर्फ्यू लागू किया गया था.
Jammu Kashmir News: तेल की कमी की अफवाह, कश्मीर में पेट्रोल पंप पर लगी लंबी कतार, हाथापाई तक हुई
कर्फ्यू में दी गई ढील
अधिकारियों ने बताया कि जुमे की नमाज के कुछ ही देर बात अपराह्न तीन बजे से शाम सात बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई. कर्फ्यू में बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और अपराह्न तीन बजे से शाम पांच बजे तक दो बार ढील दी गई थी. इस दौरान शांति रही और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.
अधिकारियों ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस एवं असैन्य अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह हालात का जायजा लिया था. जुमे की नमाज के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए कोई ढील न देते हुए शहर में कर्फ्यू लागू रखने का फैसला किया.
तीन प्राथमिकियां दर्ज
स्थानीय पुलिस थाने में तीन प्राथमिकियां दर्ज किए जाने के बाद पिछले सप्ताह सांप्रदायिक तनाव फैलाने को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. वहां नौ अन्य को हिरासत में लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि भद्रवाह में कई स्थानों पर छापेमारी के बावजूद एक आरोपी फरार है और उसके घर के बाहर उसकी तलाश किए जाने संबंधी नोटिस चिपकाया गया है.
सांप्रदायिक नफरत फैलाने वालों की गिरफ्तारी की मांग
अंजुमन-ए-इस्लामिया ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए सांप्रदायिक नफरत फैलाने वालों की गिरफ्तारी की मांग की है. धर्मिक समूह के एक पदाधिकारी ने कहा, अभी तक केवल एक समुदाय के लोगों को गिरफ्तार किया गया है या हिरासत में लिया गया है. अन्य समुदायों के उन लोगों को छोड़ दिया गया है, जिन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से लोगों को भड़काया है.
शहर के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन
इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि जम्मू जिले में भी जुमे की नमाज के बाद सड़कों पर प्रदर्शन नहीं होने देने के निर्देश के साथ मस्जिदों के बाहर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पैगंबर की टिप्पणी के खिलाफ पिछले एक हफ्ते में गुर्जर नगर, तालाब खटिकन और बठिंडी सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन देखा गया.