Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह कस्बे में स्थिति अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण रहने और कोई अप्रिय घटना नहीं होने के बाद गुरुवार को कर्फ्यू में तीन घंटे के लिए ढील दी गई. अधिकारियों यह जानकारी दी. पैगंबर मोहम्मद के बारे में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद भद्रवाह में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था, जिसके चलते नौ जून को कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया गया था.
जल्द ही सभी पाबंदिया हटेंगी- SSP
गुरुवार को कर्फ्यू में ढील दिए जाने की घोषणा होते ही करीब नौ बजे दुकानें और कारोबारी प्रतिष्ठान खोल दिए गए. डोडा के उपायुक्त विकास शर्मा स्थिति की निगरानी के लिए पिछले सात दिन से डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अब्दुल कयूम के साथ भद्रवाह में मौजूद हैं. उन्होंने लोगों से सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी पाबंदियां हटा ली जाएंगी. उन्होंने कहा, "किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एहतियात के तौर पर कर्फ्यू लगाया गया है लेकिन मुझे खुशी है कि इस खूबसूरत घाटी के निवासियों ने परिपक्व तरीके से व्यवहार किया."
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir News: तेल की कमी की अफवाह, कश्मीर में पेट्रोल पंप पर लगी लंबी कतार, हाथापाई तक हुई
आपसी भाईचारा बनाने की अपील की
शर्मा ने कहा, ''मुझे उम्मीद है कि वे मुट्ठी भर बदमाशों के नापाक मंसूबों के शिकार नहीं होंगे और अपने बेहतर भविष्य के लिए सदियों पुराने सांप्रदायिक सद्भाव और आपसी भाईचारे को बनाए रखेंगे.''
यह भी पढ़ें- Watch: उधमपुर के घर में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचा परिवार, देखें वीडियो
Curfew relaxed in Bhaderwah: भद्रवाह में कर्फ्यू में दी गई तीन घंटे की ढील, SSP बोले- जल्द ही सभी पाबंदियां हटेंगी
पीटीआई- भाषा
Updated at:
16 Jun 2022 06:06 PM (IST)
Doda News: भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा टिप्पणी के बाद जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में तनाव का माहौल पैदा हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने वहां नौ जून को कर्फ्यू लगा दिया था.
भद्रवाह में कर्फ्यू में ढील दी गई
NEXT
PREV
Published at:
16 Jun 2022 06:06 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -