Rajasthan Political Crisis: जब गुलाम नबी आजाद से पूछा गया राजस्थान के सियासी संकट से जुड़ा सवाल, ऐसा था रिएक्शन
Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस के राजनीतिक संकट को लेकर डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (DAP) के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) का भी बयान आया है.
![Rajasthan Political Crisis: जब गुलाम नबी आजाद से पूछा गया राजस्थान के सियासी संकट से जुड़ा सवाल, ऐसा था रिएक्शन DAP Leader and former Jammu Kashmir CM Ghulam Nabi Azad Statement on Rajasthan Congress Political Crisis Rajasthan Political Crisis: जब गुलाम नबी आजाद से पूछा गया राजस्थान के सियासी संकट से जुड़ा सवाल, ऐसा था रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/26/6040c5e4936e3c233c8693260376c8631664204047479129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghulam Nabi Azad on Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में चल रहे कांग्रेस (Congress) के सियासी संकट पर डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (DAP) के नेता और जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने सोमवार को प्रतिक्रिया दी. जब गुलाम नबी आजाद से राजस्थान कांग्रेस के घटनाक्रम पर सवाल किया तो उन्होंने इस टालते हुए कहा कि उस गांव का नाम लेने की जरूरत नहीं है जिसे आपने छोड़ा था.
गुलाम नबी आजाद ने आज सोमवार को अपनी नई पार्टी डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी का एलान किया. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे राजस्थान के घटनाक्रम पर सवाल पूछ ता तो उन्होंने कहा कि आपने जो गांव छोड़ा है उसका नाम लेने की जरूरत नहीं है. उन्हें देखने और सहन करने दें क्योंकि हमने बहुत कुछ सहा है अब दूसरों को इससे गुजरने दें. बता दें कि कभी कांग्रेस के सच्चे सिपाही रहे गुलाम नबी आजाद ने 26 अगस्त को कांग्रेस के साथ पांच दशक से अधिक लंबे रिश्ते को खत्म कर दिया था. इसके बाद उन्होंने ठीक एक महीने बाद आज अपनी नई पार्टी की घोषणा की.
पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को अपनी पार्टी का एलान करते हुए कहा हमारी पार्टी की अपनी सोच होगी जो किसी से प्रभावित नहीं होगी. हमारी पार्टी की विचारधारा गांधी की विचारधारा है और हमारी नीतियां जाति और धर्म से प्रेरित नहीं होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी किसी से राजनीतिक दुश्मनी नहीं है. हमने अपनी बात करनी है और किसी भी नेता के खिलाफ नहीं बोलना.
वहीं राजस्थान को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद AICC पर्यवेक्षक अजय माकन ने कहा कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे और मैंने राजस्थान में हमारी बैठक के बारे में कांग्रेस अध्यक्षा को विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने हमसे लिखित रिपोर्ट मांगी जो हम रात या कल तक दे देंगे. बता दें कि रविवार देर रात जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी थी लेकिन गहलोत गुट के विधायक इस बैठक में शामिल होने नहीं पहुंचे थे.
गुलाम नबी आजाद ने बनाई डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी, बोले- हमारी किसी से कोई राजनीतिक दुश्मनी नहीं
मोतीलाल नेहरू और सुभाष से लेकर गुलाम नबी आजाद तक, कांग्रेस में विद्रोह और टूटने का भी है एक इतिहास
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)