Jammu Kashmir News: त्योहारों के मौसम में जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग की तरफ से अप्सरा रोड पर दीपावली उत्सव की शुरुआत हुई है. दीपावली उत्सव का उद्घाटन जम्मू के सांसद जुगल किशोर शर्मा ने किया. उन्होंने कहा कि डोगरा संस्कृति की झलक दीपावली उत्सव में देखने को मिलेगी.
दीपावली मनाने वाले लोगों को भी घर की सजावट का सामान मिल जायेगा. जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग के निदेशक विवेकानंद राय ने कहा कि दीपावली उत्सव में 30 से ज्यादा स्टार्टअप के प्रोडक्ट्स लोगों को मुहैया होंगे. लोग स्टार्टअप के प्रोडक्ट्स की खरीदारी कर सकेंगे.
पर्यटन विभाग ने उत्सव का आयोजन अप्सरा रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन के साथ मिलकर किया है. दीपावली उत्सव के मौके पर दुकानदारों ने विशेष छूट का ऐलान किया है. बाजार को दुल्हन की तरह सजाया भी गया है. गौरतलब है कि दीपावली उत्सव कई प्रमुख बाजारों में धूमधाम से मनाया जाता है. जम्मू के सबसे पुराने रघुनाथ बाजार की रौनक देखते ही बनती है. बाजार को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जाता है.
दीपावली उत्सव में डोगरा संस्कृति की झलक
माता वैष्णो देवी के बेस स्टेशन कटरा की भी सूरत बदली हुई नजर आती है. माता के श्रद्धालुओं को इन दिनों कटरा का एक नया लुक देखने को मिलता है. जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग के निदेशक विवेकानंद राय ने पर्यटन को बढ़ावा देने में त्योहार की भूमिका पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि जम्मू को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए दीपावली उत्सव का आयोजन अहम है.
क्या बोले जम्मू के सांसद जुगल किशोर शर्मा?
जम्मू सांसद जुगल किशोर शर्मा ने पर्यटन विभाग की पहल को सराहा. उन्होंने कहा कि जम्मू की सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आवश्यक हैं. दीपावली उत्सव जम्मू के सांस्कतिक ताने बाने की पहचान है. उन्होंने लोगों से दीपावली उत्सव में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की.
ये भी पढ़ें-
जम्मू कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली में PM मोदी से की मुलाकात, किन मुद्दों पर हुई चर्चा?