State wise Data of Omicron: जानिए- दिल्ली, यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में Omicron के अब तक कितने मामले आए हैं सामने
Omicron Data: देश में ओमिक्रोन के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं. चलिए यहां जानते हैं दिल्ली, यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में नए वैरिएंट के अब तक कितने मामले सामने आए हैं.
State wise Data of Omicron: दुनिया के कई देशों समेत भारत में भी कोरोना वायरस संक्रमण का नया स्वरूप ओमिक्रोन दहशत का सबब बना हुआ है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत के अब तक16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रोन के 236 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं नए वैरिएंट के मामलों में हो रही वृद्धि को देखते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में तैयारियों और अन्य उपायों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक भी करने वाले हैं.
भारत में ओमिक्रोन की वर्तमान स्थिति
- कुल मामले आए सामने- 236
- ठीक हुए- 104
- कितने राज्यों में फैला है ओमिक्रोन- 16
चलिए यहां जानते हैं दिल्ली, यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में ओमिक्रॉन के अब तक कितने मामले सामने आए हैं.
- दिल्ली- राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. दिल्ली में अब तक नए वैरिएंट के 64 मामले सामने आए है. हालांकि इनमें से 23 लोग ठीक भी हो चुके हैं. वहीं दिल्ली पर मंडरा रहे ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए क्रिमसस और नए साल के जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
- उत्तर प्रदेश- देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है. यहां अब तक नए वैरिएंट के दो मामले सामने आए हैं. गौरतलब है कि दोनों ओमिक्रोन संक्रमित मरीज ठीक भी हो चुके हैं.
- राजस्थान- राजस्थान में नए वैरिएंट के कुल 22 मामले अब तक सामने आए हैं. इनमें से 19 मरीज ठीक हो चुके हैं.
- उत्तराखंड- जानलेवा महामारी कोरोना का नया वैरिएंट उत्तराखंड भी पहुंच चुका है. यहां ओमिक्रोन का 1 मामला अब तक सामने आया है.
- चंडीगढ़- केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी नए वैरिएंट से संक्रमित 1 मरीज मिल चुका है जिसका इलाज चल रहा है.
- जम्मू-कश्मीर- जम्मू कश्मीर में भी ओमिक्रोन से संक्रमित 3 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि तीनों की रिकवरी हो चुकी है.
- लद्दाख- लद्दाख में भी ओमिक्रोन का 1 मामला सामने आया है जिसकी रिकवरी हो चुकी है.
देश में ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 236 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 65 और 64 मामले मिले हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय #OmicronVariant pic.twitter.com/duuNpCcBp2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2021
पीएम मोदी आज करेंगे समीक्षा बैठक
ओमिक्रोन के बढते मामलों के बीच पीएम मोदी आज समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं. ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं. बड़ा सवाल ये है कि क्या देश फिर से कोरोना पर सख्त नियमों की तरफ बढ़ेगा या सरकार ओमिक्रोन से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन नीति में बदलाव लाएगी.
ये भी पढ़े
Omicron Variant: दिल्ली में क्रिसमस-नए साल के जश्न पर ओमिक्रोन की गाज, नियमों में सख्ती, बढ़ते मामलों के बीच केजरीवाल की समीक्षा बैठक