Devender Singh Rana Passes Away: जम्मू-कश्मीर के नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह राणा का गुरुवार देर रात निधन हो गया. उन्होंने 59 साल की उम्र में फरीदाबाद के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके निधन से पार्टी में शोक की लहर है. राणा के निधन पर उनके भाई केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह उनके आवास पर पहुंचे.
चुनाव में हासिल की थी बड़ी जीत
जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में नगरोटा सीट से बीजेपी के टिकट पर देवेंद्र सिंह राणा ने बड़ी जीत हासिल की थी. उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के जोगिंदर सिंह को हराया था. राणा को 48113 वोट और जोगिंदर सिंह को 17641 वोट्स मिले थे. उन्होंने लिए 30 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी.
बता दें कि देवेंद्र सिंह राणा 2021 में बीजेपी में शामिल हुए थे, उससे पहले वे नेशनल कॉन्फ्रेंस का हिस्सा थे. नगरोटा सीट पर उनकी अच्छी पैठ थी. बीजेपी का दामन थामने के बाद पहली बार हुए विधानसभा चुनाव में राणा ने अपना जादू चलाया और पार्टी के खाते में नगरोटा सीट डाल दी.
राणा के निधन पर इन नेताओं ने जताया शोक
जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी विधायक के निधन पर शोक जताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि देवेंद्र सिंह राणा के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं, उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना.
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (पीसी) के प्रमुख और हंदवाड़ा से विधायक सज्जाद लोन ने नगरोटा विधायक के निधन पर शोक जताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बेहद दुखद खबर है कि देवेंद्र सिंह राणा नहीं रहे. यह विश्वास करना कठिन है कि एक महान इंसान और उससे भी बड़ा मित्र अब नहीं रहा. इस अपूरणीय क्षति पर शोक संतप्त परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता तनवीर सादिक ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि देवेंद्र सिंह राणा के निधन की खबर से स्तब्ध हूं. मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला और साथ में कुछ अच्छे पल साझा किए. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.
यह भी पढ़ें: उमर अब्दुल्ला की सरकार का बड़ा फैसला, LG प्रशासन के इस निर्णय को बदला