Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर पुलिस महानिदेशक का बड़ा बयान, आतंकवादियों पर भी कही बात
पुलिस महानिदेशक ने कहा जम्मू-कश्मीर में बचे आतंकवादियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा या मार दिया जाएगा. दिलबाग सिंह ने आतंकवाद पर भी बड़ा दावा किया.
Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद (Militancy) पर पुलिस महानिदेशक ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद खात्मे की कगार पर है. आगे उन्होंने बताया कि किश्तवाड़ जिले में आतंकवाद लगभग शून्य पर पहुंच गया है. पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह (DGP Dilbag Singh) आधिकारिक समारोह में शामिल होने के बाद मीडिया से मुखातिब थे. डीजीपी ने कहा कि बाकी बचे आतंकवादियों को या तो जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा या मार दिया जाएगा. उन्होंने कहा, "किश्तवाड़ जिले में सिर्फ एक या दो सक्रिय आतंकवादी हैं. उन्होंने दावा किया बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा या मार दिया जाएगा."
डीजीपी बोले मनोरंजन के साधनों को फिर से विकसित किया जा रहा
डीजीपी ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में मनोरंजन के साधनों को फिर से पुनर्जीवित किया जा रहा है. रविवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) ने दक्षिण कश्मीर के दो जिलों, पुलवामा और शोपियां का दौरा किया. उन्होंने मनोरंजन का साधन के रूप में थिएटर सुविधाओं को बढ़ाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा, "श्रीनगर में जल्द ही मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल युवाओं के लिए मनोरंजन का एक बड़ा साधन होगा." "शूटिंग करने के लिए फिल्मों की एक लंबी सूची है.
J&K News: महाराजा हरि सिंह के जम्मदिन पर होगा सार्वजनिक अवकाश, लोगों ने जताई खुशी
सवाल के जवाब में कहा हुर्रियत फिलहाल जम्मू-कश्मीर में कहीं नहीं
मशहूर निर्देशक जम्मू-कश्मीर में शूट करना चाहते हैं." उन्होंने कहा, "मुझे यकीन है कि वह समय दूर नहीं, जब जम्मू-कश्मीर के युवा खुद फिल्मों का निर्देशन करेंगे." अलगाववादी हुर्रियत सम्मेलन (Hurriyat Conference) पर एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हुर्रियत फिलहाल जम्मू-कश्मीर में कहीं नहीं है. उन्होंने कहा, "युवाओं को गुमराह करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. संस्थानों पर नजर रखी जा रही है." डीजीपी ने स्पष्ट किया कि पुलिस, नागरिक प्रशासन और सुरक्षा बल केंद्र शासित प्रदेश में शांति स्थापित करने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं.