Bus Accident In Doda: जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में शनिवार (13 जुलाई) को बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक यहां एक बस फिसलकर 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रुप से जख्मी लोगों को जीएमसी डोडा में रेफर किया गया है.
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 10.25 बजे भटयास के पास हुई है. बताया जा रहा है कि बस भलेसा से थाथरी जा रही थी. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत ही राहत और बचाव दल वहां पहुंचा. बस दुर्घटना की वजह का अभी साफ तौर से कुछ पता नहीं चल पाया है.
डोडा में बस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत
अधिकारियों के बताया कि बचावकर्मियों को घटनास्थल पर एक महिला मृत मिली, जबकि एक अन्य यात्री ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. नौ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका डोडा के सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
डोडा के डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने कहा, ''दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. 4 गंभीर रूप से घायल हो गए और 5 अन्य को डोडा के अस्पताल में रेफर किया गया. कुल 9 लोगों को जीएमसी (गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज) डोडा रेफर किया गया है. दुर्घटना का कारण बस में खराबी प्रतीत होता है. ड्राइवर ने दुर्घटना से बचने की पूरी कोशिश की. हम उनके प्रयासों की सराहना करते हैं.''
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भी सड़क दुर्घटना हुई थी. पुंछ जिले में एक गाड़ी के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से दो लोगों की जान चली गई थी. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में कांपी धरती, बारामूला में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके