Jammu Kashmir Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) का खाता खुल गया है. डोडा विधानसभा से AAP के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने 4770 वोटों से जीत दर्ज की है.


आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस जीत पर खुशी जताई. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक द्वारा बीजेपी को हराकर शानदार जीत हासिल करने के लिए बहुत बहुत बधाई. आप बहुत अच्छा चुनाव लड़े. पांचवें राज्य में MLA बनने पर पूरी आम आदमी पार्टी को बधाई.''


गोपाल राय ने क्या कहा?


वहीं आप नेता गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनायी. गोवा में विधायक जीतकर आए फिर गुजरात से भी विधायक जीतकर आये. पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बनी. जम्मू कश्मीर के लोगों ने आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधित्व को विधानसभा भेजा है. पूरे देश में AAP के लिए उत्साह का विषय है. 


मेहराज मलिक के लिए आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रचार किया था. सिंह ने उनकी जीत के बाद एक्स पर लिखा, ''जम्मू कश्मीर की डोडा सीट से भाई मेहराज मलिक की ऐतिहासिक जीत दिल से मुबारकबाद. कश्मीर में भी इंक़लाब का आगाज. अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में देश भर में आगे बढ़ रही है ईमानदारी की राजनीति. जनसैलाब ने उसी समय जीत तय कर दी थी आज उसका ऐलान हुआ है.''


आप उम्मीदवार को कितने वोट?


मेहराज मलिक को 22944 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार गजेय सिंह राणा को 4770 वोटों से हराया था. यहां नेशल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार खालिद नजीब तीसरे स्थान पर रहे. उनको 12975 वोट मिले. पीडीपी के उम्मीदवार अब्दुल मजीद को 9784 वोट मिले. यहां कांग्रेस ने फ्रेंडली फाइट के तहत शेक रियाज अहमद को मैदान में उतारा था. अहमद को 4087 वोट मिले. 


Jammu Kashmir Results: उमर अब्दुल्ला ने बडगाम सीट से दर्ज की जीत, पीडीपी के अगा मुंतजिर को हराया