कश्मीर का ड्रंग झरना बर्फ की चादरों से लिपटा, सैलानी ले रहे प्राकृतिक नजारे का आनंद
Kashmir Weather: गुलमर्ग से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित भयंकर ठंड में ड्रंग झरने ने बर्फीली चादर ओढ़ ली है. मौसम विभाग के मुताबिक यहां का न्यूनतम तापमान -4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Drung Waterfall In Kashmir: कश्मीर समेत पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर जारी है. उत्तरी कश्मीर के टंगमर्ग इलाके का ड्रंग झरना बर्फ से ढक गया है. बर्फ की चादर से ढके हुए झरने का दृश्य न सिर्फ आश्चर्यजनक है बल्कि यह कश्मीर के पर्यटन में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. ये पर्यटकों को काफी लुभा रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक यहां का न्यूनतम तापमान -4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. गुलमर्ग से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस भयंकर ठंड में ड्रंग झरने ने बर्फीली चादर ओढ़ ली है. सैलानी दूर-दूर से इस नज़ारे को देखने पहुंचे हैं. वो इस प्राकृतिक सुंदरता को करीब से निहार रहे हैं.
ड्रंग झरने से निकलने वाली पानी की धाराएं बनीं बर्फ
ड्रंग झरने से पानी की जितनी भी छोटी बड़ी धाराएं निकलती थीं, सब बर्फ बन चुकी हैं. यहां तक झरने से नदी में गिरने वाला पानी भी बर्फ बन चुका है. सैलानियों का कहना है कि इससे बेहतर जगह हो ही नहीं सकती. एक महिला सैलानी ने कहा, ''जो लोग हमें सुन रहें हैं, उनसे कहूंगी कि ज़िंदगी में कश्मीर एक बार जरूर घूमने आइए और आपको पता चल जाएगा कि कश्मीर को स्वर्ग क्यों कहा जाता है.''
एथलीट ने ड्रंग झरने में लिया Ice Bath का आनंद
उधर, इसी ठंड और जमे हुए ड्रंग झरने के पानी में जम्मू कश्मीर के एक एथलीट ने नहाने का फैसला किया और देखते ही देखते वो Ice Bath लेने के लिए बर्फीले पानी में उतर गया.
बाज़िल नाम के इस एथलीट ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, ''Ice Bath इंसान के शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है. इससे इंजरी वगैरह ठीक हो जाती है. लेकिन ऐसा करने के लिए अनुशासन चाहिए होता है. कोई आम आदमी ऐसा न करे, वरना उसकी हाइपोथर्मिया से जान भी जा सकती है.''
ये भी पढ़ें: घने कोहरे की आगोश में कश्मीर घाटी, श्रीनगर में कई फ्लाइट्स लेट, कइयों को किया गया डायवर्ट