जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार (27 दिसंबर) की रात भूकंप के झटके महसूस हुए. नेशनल सेंटर पर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, बारामूला में रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई. झटके रात 9 बजकर 6 मिनट पर महसूस किए गए. इससे किसी तरह के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है. भूकंप ऐसे समय में आया जब बारामुला में लोग अपने घरों में थे. लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया. कुछ अपने घरों से बाहर निकल गए. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था.


सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. इसमें कहा जा रहा है कि ये वीडियो बारामूला का है जब भूकंप की वजह से धरती हिल गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ सेकेंड्स के लिए तेज झटके आते हैं. कुछ लोगों के चिल्लाने की आवाज भी सुनाई देती है. 






अक्टूबर में कई बार हिली धरती


इससे पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा में 20 अक्टूबर को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 19-20 अक्टूबर के बीच दूसरी बार भूकंप आया था. रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.7 मापी गई थी. 19 नवंबर को डोडा में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था. करीब सवा 6 बजे चिनाबा घाटी में जोरदार झटके लगे थे. 13 अक्टूबर को भी डोडा में भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए थे.


अक्टूबर 2005 में आए भूकंप ने मचाई थी तबाही


20 अगस्त को कश्मीर घाटी में लगातार दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.9 और 4.8 दर्ज की गई की थी. 8 अक्टूबर, 2005 को कश्मीर में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भीषण भूकंप ने कश्मीर में तबाही मचाई थी, जिसमें 80,000 से अधिक लोग मारे गए थे.


Katra Bandh: वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को होगी मुश्किल? कटरा में हड़ताल तीन दिन के लिए और बढ़ी