कश्मीर घाटी में बुधवार की देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रात 10 बजकर 222 मिनट पर बारामुला जिले के नजदीक भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 मापी गई. राहत की बात है कि किसी तहर की कोई हानि की सूचना नहीं है. भूकंप के झटके ऐसे समय में महसूस किए गए जब ज्यादातर लोग अपने घरों के अंदर होते है.


मंगलवार को भी घाटी में महसूस हुआ था झटका


इससे पहले जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह एक के बाद एक भूकंप के दो झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. मंगलवार को भूकंप का पहला झटका सुबह 6.45 बजे महसूस किया गया.  34.17 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 74.16 डिग्री पूर्वी देशांतर पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 दर्ज की गई.  पहले भूकंप का केंद्र उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई में था.  सुबह 6.52 बजे 34.20 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 74.31 डिग्री पूर्वी देशांतर पर भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया, जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.8 दर्ज की गई थी. 


पीओके में भी कल आया था भूकंप


वहीं कश्मीर का पाकिस्तान के कब्जे वाला हिस्सा (पीओके) मंगलवार को 5.1 तीव्रता के दो भूकंप के कारण दहल गया था. इस पर्वतीय क्षेत्र के निवासियों के बीच दहशत फैल गई. दोनों भूकंप की तीव्रता 5.1 दर्ज की गई है और इसका केंद्र कश्मीर में था. पीओके के अलावा हट्टियां, बाला, चिनारी और चकोथी और पूरी झेलम घाटी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के कारण मुजफ्फराबाद में इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से प्रभावित हुई. लीपा घाटी, बाग, पुंछ और हवेली जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. पाकिस्तान और कश्मीर में 2005 में आए 7.6 तीव्रता के भूकंप के कारण हजारों लोगों की मौत हुई थी. (पीटीआई इनपुट के साथ)


कश्मीर मैराथन का ऐलान, जीतने वाले को मिलेंगे 25 लाख, जानें रजिस्ट्रेश फीस से लेकर सब कुछ