Earthquake In Kishtwar: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.5 रही तीव्रता
Earthquake In Kishtwar: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में लोग भूकंप के झटकों से सहम गए. नेशनल सेंटर पर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, बीते माह 6 मार्च को भी इस क्षेत्र में 3.8 तीव्रता भूकंप आया था.
Earthquake In Kishtwar Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में रविवार (7 अप्रैल) एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई. शनिवार (6 अप्रैल) को भी यहां भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए थे.
शनल सेंटर पर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, किश्तवाड़ में रविवार (7 अप्रैल) की सुबह लगभग पौने तीन बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र जमीन की गहराई में लगभग 10 किलोमीटर अंदर था. इसकी जानकारी एनसीएस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पहले ट्विटर) पर साझा की.
Earthquake of Magnitude:3.5, Occurred on 07-04-2024, 02:47:02 IST, Lat: 33.34 & Long: 76.66, Depth: 10 Km ,Region: Kishtwar, Jammu and Kashmir for more information Download the BhooKamp App https://t.co/uV19ec9Snz@KirenRijiju @Dr_Mishra1966 @Ravi_MoES @ndmaindia @Indiametdept pic.twitter.com/3yHYkKDq6x
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) April 6, 2024
किश्तवाड़ा में बीते कई दिनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. हालांकि इन भूकंप के झटकों से किसी भी प्रकार जन धन के हानि होने की खबर नहीं है. इससे एक दिन पहले शनिवार (6 अप्रैल) को भी किश्तवाड़ सहित आसपास के क्षेत्रों में 3.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसका केंद्र जमीन की गहराई में 5 किलोमीटर अंदर था.
भकूंप से नहीं हुआ कोई जनधन का नुकसान
इसी तरह शुक्रवार (5 अप्रैल) को भी रात में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. ये झटके रात 11 बजे करीब आए थे. इस दौरान रिएक्टर स्केल पर अन्य दो दिनों के मुकाबले कम तीव्रता 3.2 आंका गया था. इसका केंद्र भी जमीन के नीचे 10 किलोमीटर गहराई में था. पूरे क्षेत्र में भूकंप लगातार झटके महसूस किए जाने के बाद लोग दहशत में हैं, हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार जनधन के नुकसान की खबर नहीं है.
भूकंप आने पर क्या करें?
भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा के समय लोग पैनिक हो जाते हैं, अफर तफरी में अनहोनी घटनाओं की आशंक बढ़ जाती हैं. ऐसे में इस आपदा के समय कुछ विशेष बातों का ख्याल रख कर काफी हद तक जन हानि से बचा जा सकता है.
1. भूकंप आने के समय अगर आप किसी मकान, दफ्तर या इमारत में अगर आप मौजूद हैं, तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं.
2. घर से बाहर निकलते हुए लिफ्ट का इस्तेमाल न करें. बिल्डिंग या इमारतों से दूर हटकर खुले मैदान में शरण लें.
3. भूकंप के समय खुद को शांत बनाए रखने की कोशिश करें, किसी भी तरह की अफवाह से बचें. पैनिक होने और अफवाह से माहौल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
4. भूकंप के झटके महसूस होते ही बिजली का पावर कट कर दें.
इस दौरान अगर आप किसी ऐसी जगह पर जहां से जल्दी बाहर निकलना मुश्किल है तो पास रखी कुर्सियों, टेबल, मेज, बेड के नीचे छिप जाएं, बशर्ते वह मजबूत हो.
ये भी पढ़ें: Kota News: पति ने चलती ट्रेन से गर्भवती पत्नी को फेंका, प्रेमिका से शादी करने के लिए उठाया खौफनाक कदम