Jammu And Kashmir Assembly Polls: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. इस बीच खबर है कि चुनाव आयोग की टीम केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने को लेकर फीडबैक लेने के लिए गुरुवार (8 अगस्त) को जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक दलों से मुलाकात करेगी. 


जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने मंगलवार (6 अगस्त) को अलग-अलग राजनीतिक दलों को पत्र जारी कर उन्हें चुनाव आयोग (Election Commission) के साथ बैठक के लिए आमंत्रित किया है.


चुनाव आयोग के साथ बैठक के लिए राजनीतिक दलों को टाइम स्लॉट दिया गया है. केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट की 30 सितंबर की समय सीमा से कुछ हफ्ते पहले, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए 8-10 अगस्त तक जम्मू-कश्मीर का दौरा करने वाला है.


मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और एस एस संधू भी होंगे. राजीव कुमार मार्च में केंद्र शासित प्रदेश का दौरा करने वाले तीन सदस्यीय आयोग के एकमात्र सदस्य थे. उन्होंने इस दौरान राजनीतिक दलों और जम्मू-कश्मीर के लोगों को आश्वासन दिया था कि चुनाव आयोग जल्द ही जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराएगा. 


आयोग राजनीतिक दलों से मुलाकात के अलावा मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सेंट्रल फोर्स के को-ऑर्डिनेटर के साथ भी स्थिति की समीक्षा करेगा.  आयोग सभी जिलों के चुनाव अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों (SPs) के साथ-साथ मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ भी तैयारियों की समीक्षा करेगा. 


इसके साथ ही 10 अगस्त को चुनाव आयोग प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक के लिए जम्मू का दौरा करेगा. समीक्षा प्रक्रिया पर मीडिया को जानकारी देने के लिए यह जम्मू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस सम्मेलन भी आयोजित करेगा. 


परिसीमन प्रक्रिया के बाद, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को आवंटित सीटों को छोड़कर, विधानसभा सीटों की संख्या 83 से बढ़कर 90 हो गई है. पिछले दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को 30 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश दिया था. 


ये भी पढ़ें: Bangladesh Crisis: जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी ने किया CAA का जिक्र, 'भारत की विपक्षी पार्टियों को...'