Engineer Rashid Latest News: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने निकले बारामूला से सांसद इंजीनियर रशीद की गाड़ी पर रविवार (29 सितंबर) को हमला किया गया. उत्तरी कश्मीर में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कुपवाड़ा जिले के लंगेट इलाके में हमलावर ने रशीद की गाड़ी के बोनट और सामने के विंडशील्ड पर पैर रख दिया, जिससे शीशे टूट गए. हमले के दौरान गाड़ी में इंजीनियर रशीद भी मौजूद थे, लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आई है.


सोशल मीडिया पर सामने आए हमले के वीडियो में एक व्यक्ति गाड़ी के बोनट और सामने के विंडशील्ड पर चढ़कर उसे तोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. रशीद की अवामी इत्तेहाद पार्टी ने अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है. सूत्रों के अनुसार, हमलावर सांसद का पूर्व सहयोगी है और अप्रैल-मई में उनके लोकसभा चुनाव अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका है, लेकिन उसके बाद से वह उनसे अलग हो गया है.


बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में तीसरे और आखिरी चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. इसे लेकर चुनाव प्रचार थम गया है. तीसरे चरण की वोटिंग इसलिए खास है, क्योंकि इसमें 40 सीटों के लिए वोटिंग होनी है. जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा की सीटे हैं. 



ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir Election: विदेशी राजदूतों ने मतदान देखने के लिए किया घाटी का दौरा, उमर अब्दुल्ला ने जताई नाराजगी