Sheikh Abdul Rashid News: दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कश्मीरी नेता शेख अब्दुल राशिद उर्फ इंजीनियर राशिद 5 जुलाई को सांसद के तौर पर शपथ ले सकते हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कोर्ट में निर्दलीय जीते इंजीनियर राशिद को शपथ लेने के लिए सोमवार (1 जुलाई) को अपनी सहमति दी. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चंदर जीत सिंह इस पर मंगलवार (2 जून) को आदेश पारित करेंगे. 


बारामूला लोकसभा सीट से चुने गए राशिद को जम्मू कश्मीर में टेरर फंडिंग के एक मामले में 2017 में गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने जेल में रहते हुए जीत दर्ज की है. उसके बाद उन्होंने शपथ लेने के लिए अंतरिम जमानत का अनुरोध करते हुए अदालत का रुख किया था. इसपर दिल्ली की अदालत ने 22 जून को मामले पर सुनवाई स्थगित कर दी थी और एनआईए से जवाब मांगा था.


शर्तों को लेकर कोर्ट से अपील


एनआईए के वकील ने सोमवार को कहा कि राशिद को कुछ शर्तों के साथ शपथ लेने की मंजूरी दी जानी चाहिए जैसे कि वह मीडिया से बात न करें. राशिद को सभी औपचारिकताएं एक दिन के भीतर पूरी करनी होंगी.


कश्मीरी कारोबारी जहूर वटाली से पूछताछ के दौरान पूर्व विधायक शेख अब्दुल राशिद का नाम सामने आया था. एनआईए ने कश्मीर घाटी में आतंकवादी समूहों और अलगाववादियों को फंड देने के आरोप में वटाली को गिरफ्तार किया था. 


राशिद ने उमर अब्दुल्ला को दी है शिकस्त


शेख अब्दुल राशिद ने दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को बारामूला सीट से हराया है. राशिद को 472481 वोट मिले. वहीं उमर अब्दुल्ला को 268339 वोट मिले और उन्हें 204142 वोटों से हार का सामना करना पड़ा. तीसरे स्थान पर सज्जाद लोन रहे. उन्हें 173239 वोट मिले. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अन्य 4 सांसदों ने 24 जून को शपथ ली थी. जम्मू-कश्मीर में लोकसभा की पांच सीटें हैं. 


सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ संसद परिसर में 'इंडिया' के नेताओं का प्रदर्शन