Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के वाइस प्रेसिडेंट उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने बारामूला सीट पर हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने इंजीनियर राशिद को जीत की बधाई भी दे दी. उन्होंने कहा कि इसे स्वीकार करने का समय आ गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राशिद की जीत से जेल से उनकी रिहाई में तेजी आएगी. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि मतदाताओं ने अपनी बात रखी और लोकतंत्र में ये सब मायने रखता है.


निर्वाचन आयोग की ओऱ से परिणाम की आधिकारिक घोषणा नहीं आई है. लेकिन रुझान को देखते हुए उमर अब्दुल्ला ने अपनी हार स स्वीकार कर ली है. इसके साथ ही उन्होंने श्रीनगर और अनंतनाग -राजौरी के अपने पार्टी के प्रत्याशियों को भी जीत की बधाई दी है. 


उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ''जिसे बदला नहीं जा सकता, उसे स्वीकार करने का वक्त आ गया है. उत्तर कश्मीर में इंजीनिर रशीद को जीत की बधाई. मुझे नहीं लगता कि उनकी जीत से उनकी रिहाई में तेजी आएगी लेकिन वोटर्स ने अपनी बात कह दी है और लोकतंत्र में यही मायने रखता है.''






अपनी पार्टी के दो प्रत्याशियों को बधाई देते हुए उमर ने लिखा, '' रहुल्लाह मेहदी और मियां अल्ताफ सागहब को मेरी हार्दिक बधाई. मुझे दुख है कि मैं लोकसभा में उनके साथ नहीं रहूंगा लेकिन मुझे उम्मीद है कि वे जम्मू कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व अच्छी तरह से करेंगे." उमर अब्दुल्ला ने यह भी घोषणा कर दी कि लद्दाख से उनकी पार्टी के नेता हाजी हनीफा चुनाव जीत गए हैं. उमर ने ट्वीट किया, ''मैं आपके लिए आज बहुत खुश हूं. कुछ महीने पहले ही आपको पार्षद चुनाव में हार मिली थी और अब आप लद्दाख का प्रतिनिधित्व करेंगे. विशेषकर लोकसभा में कारगिल के वंचित लोगों का प्रतिनिधित्व करेंगे.