Cancelled train List: मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद भले देश भर में चल रहे किसान आंदोलन को स्थिगत कर दिया गया हो लेकिन अभी भी कई जगहों पर कुछ मांगों को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर से रेल यातायात प्रभावित हो रही है. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया है. इसी क्रम में उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मण्डल पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है. जिसको देखते हुए कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार नीचे दिए इन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है...


रद्द होने वाली ट्रेन


21 दिसंबर को गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रद्द रहेगी.


22 दिसंबर को गाड़ी संख्या 19225, जोधपुर-जम्मूतवी रद्द रहेगी.


22 दिसंबर को ही गाड़ी संख्या 14645, जैसलमेर-जम्मूतवी रद्द रहेगी.


इसके अलावा कुछ ट्रेनें आंशिक तौर पर भी रद्द रहेंगी, जिनमें...


21 दिसंबर को गाड़ी संख्या 19416, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-बठिण्डा के मध्य रद्द रहेगी.


21 दिसंबर को गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद, जम्मूतवी-बठिण्डा के मध्य रद्द रहेगी.


वहीं नैनी स्टेशन पर हो रहे काम की वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेल सेवाऐं रद्द कर दी गई है या मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है.


रद्द रेल सेवाएं


5 जनवरी 2022 को गाड़ी संख्या 12395, राजेन्द्रनगर पटना-अजमेर रेल सेवा रद्द रहेगी.


7 जनवरी 2022 को गाड़ी संख्या 12396, अजमेर-राजेन्द्रनगर पटना रेल सेवा रद्द रहेगी.


इन ट्रेनों का किया गया मार्ग परिवर्तित



  • 9 जनवरी 2022 को गाड़ी संख्या 12307, हावड़ा-जोधपुर रेल सेवा हावड़ा से रवाना होगी. यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज छिक्की-मानिकपुर जं.-झांसी जं.-आगरा कैंट-अछनेरा होकर संचालित होगी.

  • वहीं 30 दिसंबर 21 से 7 जनवरी 20 22 तक गाड़ी संख्या 12308, जोधपुर-हावड़ा ट्रेन जो जोधपुर से रवाना होगी. यह परिवर्तित मार्ग वाया अछनेरा-आगरा कैंट-झांसी-मानिकपुर- प्रयागराज छिक्की होकर संचालित होगी.

  • 1 जनवरी से 9 जनवरी 2022 तक गाड़ी संख्या 22308, बीकानेर- हावड़ा ट्रेन बीकानेर से रवाना होगी. यह परिवर्तित मार्ग वाया अछनेरा-आगरा कैंट-झांसी- मानिकपुर- प्रयागराज छिक्की होकर संचालित होगी.


ये भी पढ़ें-


Coronavirus Update: कोरोना से 453 मौत के साथ 24 घंटे में आए 5 हजार नए केस, ओमिक्रोन के मामले हुए 200


Omicron Variant: 'आज नहीं तो कल हम सब ओमिक्रोन से होंगे संक्रमित', खतरे के बीच वैज्ञानिकों का दावा