Farooq Abdullah Latest News: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने लोकसभा चुनाव और भारत-पाकिस्तान के संबंधों पर फिर से बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे अच्छे आएंगे तो बातचीत के लिए हम भी कहेंगे. दो मुल्क के बीच जंग रास्ता नहीं है, बातचीत रास्ता है.
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "जब मैं (भारत और पाकिस्तान के बीच) बातचीत की बात करता हूं, तो वे मुझे पाकिस्तानी कहते हैं. लेकिन मैं अपनी आवाज बंद नहीं करूंगा. मैं प्रार्थना करता हूं कि इस चुनाव का परिणाम अच्छे आए और अच्छे आएंगे तो हम भी कोशिश करेंगे उनसे बातचीत करने के लिए कि बातचीत का रास्ता ही सही है. अच्छे परिणाम का मतलब दिल्ली में नई सरकार आए और वर्तमान सरकार को वहां से बाहर करें."
इजरायल पर तबाही आने वाली है- फारूक अब्दुल्ला
साथ ही फारूक अब्दुल्ला ने इजरायल-हमास युद्ध पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इजरायल अरब मुल्कों पर काबिज होना चाहता है. वो दिन दूर नहीं है, जब इजरायल पर तबाही आने वाली है. इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी कहते हैं कि हमने अजान बंद कर दिया. उन्हें अब मुसलमानों को निकालना है. सीएम योगी ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कुछ दिनों पहले कहा था कि धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हट गए हैं. इससे छात्रों और लोगों को भी काफी राहत मिली है.
सीएम योगी ने आगे कहा था कि छात्र आराम से अपनी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. जब परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों का मन लगता था तब किसी से अजान की आवाज आती थी. अब यूपी में सब शांति से हो रहा है. शांतिपूर्वक तरीके से काम चल रहे हैं. यह नियम सभी धर्मों के लोगों पर लागू हुआ है.
इससे पहले भी फारूक अब्दुल्ला ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में बने रहने के लिए हिंदुओं में डर पैदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा था, ''मोदी हिंदुओं से कह रहे हैं कि आपका मंगलसूत्र छीन लिया जाएगा और मुसलमानों को पैसा देने के लिए बेच दिया जाएगा. क्या हम इतने बुरे लोग हैं कि अपनी मां-बहनों से मंगलसूत्र छीन लेंगे."
ये भी पढ़ें- JK School Summer Vacation: जम्मू-कश्मीर में प्रचंड गर्मी से भी लोग बेहाल, स्कूलों में 1 जून से समर वेकेशन का ऐलान