Farooq Abdullah On INDIA Alliance: दिल्ली विधानसभा चुनाव कांग्रेस और आम आदमी पार्टी द्वारा अलग-अलग लड़ने से देश की राजनीति में पिछले कुछ समय से इंडिया गठबंधन के अस्तित्व को लेकर तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं. इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का मकसद बहुत व्यापक है. गठबंधन लोकसभा चुनाव तक सीमित नहीं था. यह आगे भी जारी रहेगा.
उन्होंने INDIA गठबंधन पर कहा, "यह गठबंधन सिर्फ चुनाव के लिए नहीं था. गठबंधन देश और उसके संविधान की रक्षा के लिए था. यहां के लोगों में जो नफरत पैदा हुई है, उसे खत्म करने के लिए यह गठबंधन बहुत जरूरी है. साथ ही यह संविधान की रक्षा करेगा. इस देश को एकजुट रखने की कोशिश करेगा."
जानें- अजमेर दरगाह विवाद पर क्या कहा?
एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने राजस्थान के अजमेर दरगाह और मंदिर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के राम मंदिर मसले पर फैसले का हवाला देते हुए कहा, "अहम यह है नहीं कि मंदिर है या नहीं है. एक वास्तविकता यह है कि अयोध्या स्थित राम मंदिर के मसले लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं, इसलिए अदालत ने कहा कि इस स्थान को राम मंदिर को दे रहे हैं."
'कुछ लोग नफरत फैलाना चाहते हैं'
अब अजमेर की दरगाह का मामला भी विवाद के बाद हाई कोर्ट के पास विचाराधीन है. मुझे उम्मीद है कि हाई कोर्ट के जज इस मसले को कानून के नजरिए से देखेंगे. इसके आगे उन्होंने कहा कि देश में ऐसे लोग हैं जो नफरत फैलाना चाहते हैं.
फारूक अब्दुल्ला ने धारा-370 के मुद्दे पर कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार उसे फिर से बहाल करना चाहती है. आजादी के 75 साल बाद केंद्र सरकार ने इसे हटाया है. वहीं, पीएम मोदी के कार्यकाल पर फारूक अब्दुल्ला ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उन्होंने हमसे जो वादे किए थे, वह उन्होंने पूरे किए. जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनाव निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुए. वहां किसी प्रकार की रीपोलिंग नहीं हुई.
आतंकवाद के आरोपी के पिता की मौत, HC ने नहीं दी राहत, अंतरिम जमानत की याचिका खारिज