Jammu Kashmir Assembly Result 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का रिजल्ट कल आएगा. उससे एक दिन पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार जम्मू-कश्मीर में बनेगी. 


एनसी प्रमुख ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की इस बार सरकार बनेगी. अगर पीडीपी वाले हमारे गठबंधन को अपना समर्थन देना चाहते हैं, तो मैं उन्हें भी बधाई देता हूं. हम सभी एक ही रास्ते पर हैं. हमें नफरत को खत्म करने और जम्मू-कश्मीर को एकीकृत रखने की जरूरत है."






कल पता चल जाएगा कौन-कहां खड़ा है?


फारूक अब्दुल्ला ने ये भी कहा कि जो भी होगा कल आपके सामने आ जाएगा. कल ईवीएम खुलेंगे और सबको पता चल जाएगा, कौन कहां खड़ा है? अगर मेरे पास जादुई चिराग होता तो मैं उस जिन्न को लाता. उससे कहता, 'जिन्न बता, कितने हम जीतेंगे, कितने वो जीतेंगे. मगर इतना जरूर जानता हूं. इंशाअल्लाह! नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस वाले बहुत अच्छे से जीतेंगे.'


क्यों कही ये बात?


न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा यह यह पूछे जाने पर की पीडीपी ने कहा है कि अगर मेरी भी जरूरत पड़ी तो बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए पीडीपी भी उनका समर्थन करेगी. इसके जवाब में फारुख अब्दुल्ला ने कहा, 'अच्छी बात है, उनको भी मुबारक. अल्लाह करे, हम लोग एक ही राह पर चल रहे हैं. नफरत को खत्म करना है. जम्मू और कश्मीर को एक इकट्ठे रखना है. हर हालत में इकट्ठे रखना है.' 


बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 90 सीटों के लिए पांच चरणों में चुनाव संपन्न हुए हैं. कल यानी आठ अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी. चुनावी सर्वेक्षण के हिसाब से जम्मू-कश्मीर में किसकी सरकार बनेगी, इसको लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. फारूख अब्दुल्ला ने कहा है कि हमें पूरी उम्मीद है कि एनसी-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी.


'अगर उनके विचार हमारे एजेंडे से..', गुलाम नबी आजाद के साथ जाने पर बोले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा