Mehbooba Mufti: फारूक अब्दुल्ला को ED के समन पर महबूबा मुफ्ती ने साधी चुप्पी, क्या हैं संकेत?
Jammu Kashmir Politics: जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिशन में धन की कथित गड़बड़ी का मामला इन दिनों गर्माया हुआ है. इसकी वजह इसके पूर्व चेयरमैन फारूक अब्दुल्ला को ईडी का मिला समन है.
Jammu Kashmir News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) को समन जारी कर गुरुवार को पेश होने को कहा है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. माना जा रहा है कि 86 वर्षीय सांसद अब्दुल्ला को संघीय एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) में हुई कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में तलब किया है. वहीं, इस मामले को लेकर पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और श्रीनगर से लोकसभा के मौजूदा सदस्य अब्दुल्ला के खिलाफ दर्ज मामले में ईडी ने 2022 में आरोप पत्र दाखिल किया था. ईडी ने बताया कि यह मामला जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के धन के गबन से जुड़ा है. एजेंसी के मुताबिक एसोसिएशन के फंड को जेकेसीए के पदाधिकारियों सहित असंबद्ध पक्षकारों के निजी खातों में हस्तांतरित किया गया.
ईडी ने अब्दुल्ला पर लगाए हैं यह आरोप
एजेंसी का कहना है कि निकाय के बैंक खाते से बिना कारण बताए नकदी निकाली गई. ईडी ने यह मामला सीबीआई द्वारा 2018 में दाखिल आरोप पत्र के आधार पर दर्ज किया. ईडी ने अब्दुल्ला को भेजे गए नोटिस में उन्हें एजेंसी के श्रीनगर कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है. अब्दुल्ला के खिलाफ ईडी ने प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉऩ्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.
वर्ष 2001-2012 का है यह मामला
बताया जा रहा है कि यह 2001-2012 से जुड़ा मामला है जिस दौरान बीसीसीआई ने राज्य में क्रिकेट संबंधित कार्य के लिए करोड़ों रुपये की राशि दी थी. उस वक्त अब्दुल्ला जेकेसीए के चेयरमैन थे. उस दौरान जेकेसीए के पदाधिकारियों पर करीब 46 करोड़ के घोटाले का आरोप लगा था. ऐसा पहली बार नहीं है जब ईडी ने उन्हें समन जारी किया है. इससे पहले भी ईडी धन की गड़बड़ी मामले में पूछताछ कर चुकी है.
ये भी पढ़ें- PDP चीफ महबूबा मुफ्ती की गाड़ी का एक्सीटेंड, अनंतनाग जाते समय हादसा, बाल-बाल बचीं