J&K Lok Sabha Elections: 'मुझे डर लगता है, क्या ये देश…', संविधान का जिक्र कर बोले फारूक अब्दुल्ला
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और शोपियां में सोमवार (6 मई) को जनसभा के दौरान केंद्र पर वार किया.
Lok Sabha Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव को लेकर भी प्रचार अभियान जोर शोर से जारी है. इस बीच नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कई मसलों को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरा है. फारूक अब्दुल्ला ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज देश के संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है.
नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और शोपियां में सोमवार (6 मई) को जनसभा के दौरान बोल रहे थे. उन्होंने केंद्र की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ''देश के संविधान को बदलने की कोशिश हो रही है. ये नहीं चाहते कि इनके अलावा कोई और रहे.''
फारूक अब्दुल्ला का केंद्र पर हमला
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा, ''प्रधानमंत्री के बयान आये हैं. जिनमें मुसलमानों को बाहर का बताया गया है. मुसलमानों पर ज्यादा बच्चे पैदा करने का आरोप लगाया गया." फारूक अब्दुल्ला ने अपने भाषण में कहा कि हिन्दू महिलाओं को यह कह कर मुसलमानों के नाम से डराया जा रहा है कि उनका मंगलसूत्र छीन लेंगे. इसके साथ साथ महिलाओं के घरों से भी सोना और उनके घर लेकर मुसलमानों को दिया जाएगा''.
क्या यह महात्मा गांधी का देश है- फारूक अब्दुल्ला
नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा, ''ये देश के प्रधानमंत्री हैं, जिनके पास सभी देशवासियों की सुरक्षा करने का जिम्मा है. मुझे डर लगता है. क्या यह महात्मा गांधी का देश है? प्रधानमंत्री उसी पार्टी के हैं, जिसने अंग्रेज़ों से आज़ादी की लड़ाई नहीं लड़ी और उन के लिए काम करते रहे.''
जम्मू-कश्मीर में कब किन सीटों पर चुनाव?
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में लोकसभा की 5 सीटें हैं. जम्मू-कश्मीर में 19 अप्रैल को पहले और 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान हो चुका है. 19 अप्रैल को पहले चरण में उधमपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग हुई है. वहीं, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को जम्मू सीट पर मतदान हुआ. अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर 7 मई को होने वाला था लेकिन चुनाव आयोग ने इसे स्थगित कर दिया. अब इस सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान कराने का फैसला किया गया है.
जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, अपनी पार्टी, गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) और बीजेपी ने चुनाव आयोग से बर्फबारी और भूस्खलन हवाला देते हुए इस सीट पर 7 मई को होने वाले मतदान को टालने का आग्रह किया था. श्रीनगर सीट पर 13 मई को मतदान होना है. इसके अलवा बारामूला लोकसभा सीट पर सबसे आखिर में 20 मई को वोटिंग होगी.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: 'केवल भाव खाने की बात है', महबूबा मुफ्ती की पार्टी पर ऐसा क्यों बोले गुलाम नबी आजाद?