'भारत-पाकिस्तान में कुछ तत्व..,' फारूक अब्दुल्ला ने आतंकी हमलों में इजाफे पर जताई चिंता
Farooq Abdullah News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि विनाशकारी ताकतों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए. जम्मू-कश्मीर के लोग शांति और स्थिरता चाहते हैं.
Farooq Abdullah On Terrorist Attack: नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार (23 जुलाई) को जम्मू क्षेत्र में आतंकवादी हमलों में इजाफे पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों में कुछ तत्व जम्मू-कश्मीर में शांति नहीं चाहते हैं.
नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से जारी एक बयान में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मुद्दों को बातचीत के माध्यम से हल किया जाना चाहिए. दोनों पड़ोसी देशों (भारत और पाकिस्तान) में ऐसे तत्व हैं जो क्षेत्र में शांति नहीं चाहते हैं. तनाव बढ़ाकर वे अपने एजेंडे को आगे बढ़ाते हैं.
'विनाशकारी ताकतों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए'
फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा, ''इन विनाशकारी ताकतों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए. जम्मू-कश्मीर के लोग शांति और स्थिरता चाहते हैं. सभी मुद्दों को बातचीत के जरिए ही हल किया जाना चाहिए''. हाल के महीनों में जम्मू में आतंकवादी गतिविधियों में तेजी आई है, जिससे क्षेत्र में आतंकवाद के फिर से पनपने की आशंका बढ़ गई है.
पिछले 45 दिनों में जम्मू क्षेत्र में 15 आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं. इन हमलों में दो अधिकारियों सहित दस सुरक्षाकर्मी और नौ तीर्थयात्री मारे गए. साथ ही 58 लोग घायल हो गए.
नेम प्लेट विवाद को लेकर फारूक अब्दुल्ला क्या बोले?
यूपी पुलिस की ओर से कांवड़ यात्रा मार्ग पर होटलों को उनके मालिकों के नाम उजागर करने के निर्देश पर, अब्दुल्ला ने कहा कि यह स्पष्ट है कि यह कदम सांप्रदायिक तनाव को भड़काने का एक जबरदस्त प्रयास है. यह पहचानना क्यों जरूरी है कि किसी होटल के संचालन के पीछे कोई मुस्लिम या हिंदू है? निश्चिंत रहें, उनके भयावह इरादे प्रबल नहीं होंगे.''
उन्होंने लोकसभा चुनाव नतीजों को लेकर बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ''हाल के संसदीय चुनावों ने स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया है कि इस तरह की विभाजनकारी रणनीतियां निरर्थक हैं. उन्हें उन सीटों पर हार का सामना करना पड़ा, जिनके बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे हारेंगे. लोगों ने राजनीति के इस ब्रांड को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है और एकता-सौहार्द पर आधारित समाज चाहते हैं''.
ये भी पढ़ें: जम्मू और कश्मीर के बट्टल में हाथरस के सुभाष शहीद, मुठभेड़ में हुए थे घायल