Farooq Abdullah On Terrorism: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने सीमा पार से आतंकवाद को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि आतंकवाद बढ़ रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि भारत सरकार को आतंकवाद को रोकने के लिए कदम उठाना चाहिए.


नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''हम दोनों देशों के बीच शांति चाहते हैं लेकिन बढ़ता आतंकवाद बहुत ही अफसोस की बात है. जहां हमलोग चाहते हैं कि दोनों मुल्कों में अमन आए उसके बजाय खराब माहौल पैदा किया जा रहा है. 


उन्होंने आगे कहा, ''अगर ऐसा ही चलता रहा तो कभी एक वक्त आएगा कि हिन्दुस्तान इसको बर्दाश्त नहीं कर पाएगा. हिंदुस्तान के लोग चाहेंगे कि हुकूमत कोई कदम उठाए, जिससे की ये आतंकवाद बंद हो. इसमें कोई शक नहीं कि आतंकवाद बढ़ रहा है और बहुत ट्रेंड लोग आ रहे हैं. अल्लाह करे कि हम उस मुसीबत से बच सकें. हम तो यही दुआ करेंगे कि अल्लाह उनको भी अक्ल दें.''






एनसी प्रमुख ने कहा, ''हम तो चाहेंगे कि वो इस पर बार-बार सोचें और अमन की तरफ चलने की कोशिश करें. अल्लाह करे कि हम अमन देख सकें. जिस तरह से वो हमला कर रहे हैं, वो काफी ट्रेंड दिखते हैं और ये हमें बहुत ही जबरदस्त खतरा दिखता है. ये इंसानियत के लिए बहुत ही खतरनाक है. अल्लाह करे कि वो ये समझ सकें. 


उन्होंने शांति पर जोर देते हुए कहा, ''आज अमन की जरुरत है, जिसमें वो भी तरक्की कर सकते हैं और हम भी कर सकते हैं. आतंकवाद को बंद करना चाहिए नहीं तो ये हमारे लिए खतरे की घंटी है. अगस्त में ऑल पार्टी मीटिंग होगी. डेट हमलोग फिक्स कर रहे हैं. बीजेपी के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये स्वतंत्र देश है, इंडिपेंडेंट मुल्क है. इसमें हर एक को हक है. आएं और लड़ें.''


ये भी पढ़ें:


जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ी हलचल, किससे गठबंधन करेगी कांग्रेस? बनाया खास प्लान