Farooq Abdullah On Militants: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर से आतंकवादियों की घुसपैठ और ड्रग्स तस्करी को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि आतंकवादी यहां कैसे आए हैं? वे कहां से आए हैं? कोई तो इसके लिए जिम्मेदार है.


'सब मिले हुए हैं' वाले बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''मुझे हैरानी है कि इसमें कंट्रोवर्सी क्या है? सवाल इस बात का है कि ये दवाइयां (ड्रग्स) कहां से आ रही हैं. ये आज जो आतंकवादी, मैं समझता हूं कि 200-300 से कम नहीं होंगे. ये कैसे आए? कहां से आए? आसमान से तो नहीं गिरे हैं.''


उन्होंने कहा, ''क्या ड्रोन से गिराए गए? आखिर ये आए कैसे? इसके लिए कोई न कोई तो जिम्मेवार है, जो ये बॉर्डर क्रॉस कर रहे हैं. वो चाहे यहां से कर रहे हो, पंजाब या राजस्थान बॉर्डर से कर रहे हो, गुजरात बॉर्डर से कर रहे होंगे. आखिर ये कर तो रहे हैं. ये जिम्मेवारी किसकी है. और मर कौन रहा है. हमारे कर्नल, मेजर, और सैनिक, हमारे लोकल शहीद हो रहे हैं.''






मुझे पूछने का हक है- फारूक अब्दुल्ला


फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा, ''वतन के लोग पूछना चाहते हैं कि ये हो कैसे रहा है. केंद्र सरकार को पूरे देश को जवाब देना चाहिए. हमारे गृहमंत्री को बोलना चाहिए. आज बांग्लादेश का बॉर्डर भी है. ये सबसे बड़ा बॉर्डर है, जो Porous है. वहां से क्या आएगा. मुझे पूछने का हक है. कंट्रोवर्सी की बात कह रहे हैं, उनका अपना मकसद है.'' 


इसके लिए कौन जिम्मेवार है? 


इस सवाल पर उन्होंने कहा, ''ये जांच से हो सकता है. इसकी तहकीकात करनी चाहिए. इस पर आयोग बैठाना चाहिए. कहां कमी और कहां कमजोरी है हमारी. उसे दूर करने की जरूरत है. जो ड्रग्स आ रहे हैं वो हमारे बच्चों के फ्यूचर को खत्म कर रहे हैं. पंजाब में भी यही था. आज भी है. कहां से आ रहा है.''


आयोग बैठाने की जरुरत है- फारूक


लगातार हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, इसका जिम्मेवार आप किसे मानते हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा, ''मैंने कहा न कि इसमें आयोग बैठाने की जरुरत है. वो बताएगा कि कौन जिम्मेवार है. मैं तो हुकूमत में नहीं हूं. मेरे पास एजेंसी नहीं है कि मैं आपको बताऊं. वो जानते होंगे क्योंकि उनके पास सारी इंटेलिजेंस सोर्सेस हैं. उन्हें इसे देखने की जरुरत है.''


बता दें कि फारूक अब्दुल्ला ने पहले सवाल उठाते हुए कहा था कि बॉर्डर पर सेना की बड़ी तैनाती के बावजूद घुसपैठ कैसे हो सकता है? फारूक ने कहा था कि हमारी बर्बादी के लिए सब मिले हुए हैं. 


ये भी पढ़ें:


Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में BJP ने क्या गलती की? पार्टी नेता श्याम लाल शर्मा ने खुद बताया