Jammu Kashmir Assembly Elections: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी है. इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के राज्य के दर्जे, आतंकवाद समेत कई मसलों पर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में हर हाल में राज्य का दर्ज देना पड़ेगा. उन्होंने ये भी सवाल उठाया कि अब आर्टिकल 370 हट गया है तो आतंकी कहां से आ रहे हैं. दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने ये बात कही.


अगर आपकी सरकार बनती है तो आर्टिकल 370 को फिर से लाने के लिए क्या करेंगे? इस सवाल पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''इसके लिए हमें कोर्ट में जाना पड़ेगा. जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस के साथ आपका गठबंधन है और वो साफ तौर से नहीं कहते हैं कि आर्टिकल 370 को फिर से लाएंगे. इस पर उन्होंने कहा, ''उन्हें सारे वतन की तरफ देखना पड़ता है. वो क्या सोचते हैं, ये उनकी बात है. ये तो हमारा मुद्दा है.''


इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''पहले तो मुझे अफसोस है कि यहां दिल्ली की हुकूमत है. जब से हिन्दुस्तान आजाद हुआ है किसी राज्य को केंद्रशासित प्रदेश नहीं बनाया गया. ये पहली बार है जब स्टेट को यूनियन टेरेटरी बनाया गया है. इनकी ये सोच है. ये एक ही विचारधारा पर चल रहे हैं. इनका जो मकसद था वो पूरा नहीं होगा. ये रिसासत यहां के लोगों की रियासत है. स्टेटहुड वापस करनी पड़ेगी. 


विधानसभा चुनाव में कितनी सीटें मिलेंगी?


जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में एनसी और कांग्रेस गठबंधन को कितनी सीटें मिलेंगी? इस सवाल पर उन्होंने कहा, ''अगर मेरे पास अलाउद्दीन का चिराग होता तो मैं जरुर उससे पूछता कि कितने जीतेंगे और कितने हारेंगे. यहां के लोग फैसला करेंगे." 


टारगेट किलिंग और आतंकवाद पर क्या बोले?


नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष ने कहा, ''हमलोग इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं. हमारे बॉर्डर सेंट्रल गवर्नमेंट के हाथ में है. बीएसएफ है. इसे रोकना इनका काम है. गृहमंत्री अमित शाह चिल्ला-चिल्ला कर कहते थे कि आतंकवाद के लिए 370 जिम्मेदार है. आज तो आर्टिकल 370 नहीं है, तो फिर आतंकी कहां से आ रहे हैं. 


पीओके पर क्या बोले फारूक अब्दुल्ला?


जब उनसे पूछा गया कि अमित शाह हमेशा कहते हैं कि पीओके हमारा है, हम इसे लेकर रहेंगे. इस सवाल पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''हुकूमत करते कितने साल हो गए. करीब 10 साल हो गए न. ये वही चीज है जो ये कहते थे कि 15 लाख बैंक में आएंगे. मैं भी इंतजार करता रहा.'' 


ये भी पढ़ें:


उमर अब्दुल्ला ने बडगाम सीट से भी दाखिल किया नामांकन, J&K में दो सीट से लड़ेंगे चुनाव