Farooq Abdullah News: जम्मू-कश्मीर में तीसरे और आखिरी चरण के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच बड़ा सवाल है कि आखिर केंद्र शासित प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी. अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद पहली बार हो रहे चुनाव में यहां मुख्यतौर पर कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन, बीजेपी और पीडीपी के बीच मुकाबला है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने दावा किया है कि कांग्रेस-एनसी गठबंधन की सरकार बनेगी.
उन्होंने त्रिशंकु विधानसभा होने की स्थिति में निर्दलीयों और पीडीपी से मदद लेकर सरकार बनाने को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि यह अनुमान लगाना आसान है, लेकिन हम नहीं जानते कि यह त्रिशंकु विधानसभा होगी या नहीं.
'बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे'
सिर्फ पीडीपी से चुनाव बाद गठबंधन के सवाल पर इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कौन जानता है? देखते हैं. राजनीति में कुछ भी खारिज नहीं किया जाता है, सिवाय इसके कि हम बीजेपी के साथ नहीं जा रहे हैं.
निर्दलीयों से समर्थन लेने पर उन्होंने कहा कि कोई परवाह नहीं है, अगर उनके पास हमारे जैसे ही सिद्धांत हैं, तो मुझे यकीन है कि कांग्रेस और हम उन्हें समर्थन से नहीं रोकेंगे. हम एक मजबूत सरकार चाहते हैं.
इंजीनियर रशीद पर फारूक अब्दुल्ला ने साफ किया रुख
उन्होंने इंजीनियर रशीद से समर्थन के सवाल पर कहा कि देखिए, वो शर्तें लगा रहे हैं. उनका ईरादा गठबंधन को कमजोर करना है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम समझते हैं कि कांग्रेस के लिए यह कहना आसान नहीं है कि हम अनुच्छेद 370 का समर्थन करेंगे, लेकिन इसे नहीं भूलना चाहिए कि राहुल गांधी संसद में पहले व्यक्ति थे जिन्होंने अनुच्छेद 370 का बचाव किया.
बता दें कि इंजीनियर रशीद ने जेल में रहते हुए बारामूला सीट से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. उन्होंने फारूक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला को हरा दिया था.
'हिटलर के बाद दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी बेंजामिन नेतन्याहू', महबूबा मुफ्ती का निशाना