Farooq Abdullah On Muslims: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने देश में मुसलमानों की स्थिति पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी हालत इसलिए खराब है क्योंकि हम अल्लाह से दूर हैं. जिस दिन हमें अल्लाह पर पूरी तरह भरोसा हो जाएगा सब ठीक हो जाएगा.


फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''हम मुसलमान नाम के हैं, अमल के मुसलमान नहीं हैं. जिस दिन हम हमारे अमल ठीक हो जाएंगे और अल्लाह पर पूरा भरोसा होगा, वही है, वही था और वही रहेगा...बाकि सारा मिट जाएगा, तो इंशाअल्लाह मुसलमान फिर से उठेंगे.''


वक्फ संसोधन बिल पर क्या बोले फारूक अब्दुल्ला?


उन्होंने वक्फ संसोधन बिल को लेकर कहा, ''अल्लाह सब ठीक करेगा. अल्लाह वक्फ को बचाएगा. वक्फ को जो भी करना चाहते हैं, वो करें. अल्लाह के नाम को नहीं मिटा सकते हैं. उसके पैगंबर को नहीं मिटा सकते हैं. मिटाएं जो भी उन्हें मिटाना है. अल्लाह ही सबकुछ है, उसके सिवा कुछ नहीं है.'' 


बता दें कि  वक्फ बिल अब नए स्वरूप में फिर से लाया जाएगा. संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है और सत्तारूढ़ NDA सत्र के पहले चरण में विधेयक पारित करा सकता है, क्योंकि उसके पास लोकसभा और राज्यसभा दोनों में बहुमत है.


इससे पहले वक्फ पर बनी संसद की संयुक्त समिति ने सत्तारूढ़ गठबंधन के संशोधनों को स्वीकार कर लिया और विपक्ष के सारे संशोधनों को खारिज कर दिया.


फारूक अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 पर कहा किये सबके हिफ़ाज़त के लिए था, हमें इस कानून का इंतजार है. अल्लाह हमारी हिफ़ाज़त करेगा. 






ड्रग्स के बढ़ते खतरे पर उन्होंने कहा कि बेचने वाले भी हमारे ही हैं और लेने वाले भी हमारे ही हैं. अल्लाह उन्हें सही रस्ता दिखाए. 


कश्मीर के अनंतनाग में पीलिया का कहर, 27 लोगों के पॉजिटिव होने से गांव में डर का माहौल