राहुल गांधी के दौरे से पहले बोले फारूक अब्दुल्ला, 'कांग्रेस के साथ गठबंधन हमारी मजबूरी नहीं बल्कि...'
Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी का दौरा होने वाला है. वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला से इस दौरे पर मुलाकात करेंगे.
![राहुल गांधी के दौरे से पहले बोले फारूक अब्दुल्ला, 'कांग्रेस के साथ गठबंधन हमारी मजबूरी नहीं बल्कि...' farooq abdullah on NC Alliance with Rahul Gandhi Congress jammu kashmir elections 2024 राहुल गांधी के दौरे से पहले बोले फारूक अब्दुल्ला, 'कांग्रेस के साथ गठबंधन हमारी मजबूरी नहीं बल्कि...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/04/3af33708fbaa49bda9e5069f44b4b5c51725436651727490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu Kashmir News: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज (4 सितंबर) जम्मू-कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं. फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) से उनकी मुलाकात होगी. वहीं, उनसे मुलाकात के पहले फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''कांग्रेस के साथ गठबंधन करना हमारी मजबूरी नहीं बल्कि हमारी जरूरत है. हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं.''
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच जो गठबंधन हुआ है. हम उसमें कामयाब होंगे. ये हमारे पूरे देश के लिए बड़ी आवाज है. उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो कहते थे कि हम पाकिस्तानी हैं, खालिस्तानी हैं. मुझे उम्मीद है कि भारत के लोग समझेंगे कि हम चाहते हैं कि राज्य तरक्की करे और इस मुश्किल से बाहर आए.''
नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''मैंने पहली बार राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनते देखा है, हमें इसके राज्य का दर्जा वापस लाना है और हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. यह गठबंधन मजबूरी नहीं बल्कि हमारी जरूरत है. हमें सबको साथ लाना है.''
#WATCH श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर दौरे पर कहा, "मैं उनसे मिलने जा रहा हूं... कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच जो गठबंधन हुआ है, उसमें हम कामयाब होंगे... ये हमारे पूरे देश के लिए बड़ी आवाज है, उन… pic.twitter.com/ScIXEqhphG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2024
महबूबा के बयान पर यह बोले फारूक
पत्रकार ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस से लोग दूसरी पार्टियों में नहीं जा रहे हैं जबकि दूसरी पार्टियों में उथलपुथल मची हुई है. इस पर फारूक अब्दुल्ला ने जवाब दिया, ''अल्लाह की मेहरबानी है, इन लोगों को लगता है कि हम अच्छा काम कर रहे हैं. और लोगों को इन मुश्किलों से निकाल सकते हैं. अच्छी उम्मीद है. हमें कामयाबी मिलेगी.''
वहीं, महबूबा मुफ्ती के बयान पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, '' महबूबा जी को कोई जवाब नहीं दूंगा. वो क्या बोलती हैं उन्हें खुद पता नहीं होता.''
बता दें कि लोकसभा चुनाव में पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन नहीं बन पाया था. पीडीपी अकेले मैदान में उतरी थी जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कांग्रेस से हाथ मिलाया था.
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir: जेल में बंद में अलगाववादी नेता का रद्द हुआ नामांकन, क्या अब उमर अब्दुल्ला को देंगे चुनौती?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)