(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लोकसभा सीटों को लेकर पीएम मोदी के बयान पर फारूक अब्दुल्ला बोले, 'उनके पास एक तिलस्मी चिराग है इसलिए...'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि मैं देश का मिजाज देख रहा हूं. वह NDA को 400 सीटें पार कराके रहेगा. देश बीजेपी को 370 सीटें अवश्य देगा.
Farooq Abdullah On PM Modi: लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि उनके (पीएम मोदी) पास एक तिलस्मी चिराग है इसलिए वह जो कहते हैं वही सच हो सकता है.
पीएम मोदी ने सोमवार (5 जनवरी) को बड़ा दावा करते हुए कहा कि देश बीजेपी को 370 सीटें अवश्य देगा. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल भी बहुत दूर नहीं है. ज्यादा से ज्यादा सौ-सवा सौ दिन रह गए हैं. मैं आमतौर पर आंकड़ों के चक्कर में नहीं पड़ता. लेकिन मैं देश का मिजाज देख रहा हूं. वह NDA को 400 सीटें पार कराके रहेगा. देश बीजेपी को 370 सीटें अवश्य देगा.’’
#WATCH दिल्ली: पीएम मोदी के 'बीजेपी को 370, एनडीए को 400' सीट वाले बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "उनके पास एक तिलस्मी चिराग है इसलिए वह जो कहते हैं वही सच हो सकता है।" pic.twitter.com/hzw4tatdZ7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 6, 2024
'विपक्ष दीर्घा में बैठने का संकल्प लिया'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘ मै विशेष रूप से विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं, उन्होंने लंबे अर्से तक वहां (विपक्ष दीर्घा में) बैठने का संकल्प ले लिया है. आप कई तक दशक तक जैसे यहां (सत्ता पक्ष की ओर) बैठे थे, वैसे ही कई दशक तक आपके वहां बैठने के संकल्प को जनता जरूर आशीर्वाद देगी.’’
पीएम मोदी के इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने निशाना साधा. कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने मोदी पर तंज करते हुए पूछा कि अगर उनकी पार्टी चुनाव में 370 सीट का आंकड़ा हासिल करने से चूक गई, तो क्या वह शपथ नहीं लेंगे. उन्होंने कहा, “अगर वे 370 का आंकड़ा नहीं छूते, तो क्या मोदी शपथ नहीं लेंगे? उन्हें पहले जवाब देना चाहिए. भाजपा का इस तरह का सपना हमेशा विफल रहा है.”
Harda Factory Blast: जोरदार धमाका और दहल गया हरदा, तस्वीरों में कैद भीषण धमाके का खौफनाक मंजर