'इनको मारने के बजाय...', जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटना पर बोले फारूक अब्दुल्ला
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में हुए आतंकी हमले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि दोषियों को मारना नहीं, बल्कि उनकी जांच कर मामले की जड़ तक पहुंचना चाहिए.
Jammu-Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मजदूरों पर हुए आतंकी हमले को लेकर सियासत तेज हो गई है. अब नेशनल कांफ्रेंस के अध्क्ष फारूक अब्दुल्ला ने इस मामले में बयान देते हुए कहा है कि वारदात में शामिल लोगों को मारना नहीं चाहिए, बल्कि उन्हें पकड़ कर, उनसे पूछताछ कर इसकी जड़ तक जाना चाहिए.
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "इसमें एक बात जरूर है कि इसकी तहकीकात होनी चाहिए. राज्य में नई हुकूमत के आने के बाद ऐसा हो रहा है. मुझे शक है कि इस वारदात में उन लोगों का हाथ है जो इस सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं. पहले ऐसा क्यों नहीं हो रहा था? सरकार बनने के बाद ही ऐसी घटनाओं की क्या वजह है? इसकी स्वतंत्र जांच होनी चाहिए."
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बडगाम में मजदूरों पर हुए आतंकी हमले पर कहा, "इसकी जांच होनी चाहिए। कैसे यहां सरकार बन गई है और ये हो रहा है। मुझे तो शक है कि यह वो लोग तो नहीं कर रहे हैं जो इस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं?… pic.twitter.com/vymagCvYdH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2024
पंचायत चुनाव से पहले हमले की साजिश की आशंका
उमर अब्दुल्ला का कहना है कि इन हमलों से जम्मू-कश्मीर में क्राइसिस पैदा करने की कोशिश की जा रही है. इन आतंकि गतिविधि में शामिल लोगों को मारना नहीं चाहिए, बल्कि उन्हें पकड़ा जाना चाहिए ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन सबकी पीछे कौन है. कहीं कोई एजेंसी उमर अब्दुल्ला के पीछे तो नहीं है, जो सरकार को डिस्टर्ब करने की कोशिश कर रही है? यहां पंचायत चुनाव भी होने वाले हैं.
बडगाम में दो मजदूरों को मारी गई गोली
गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में शुक्रवार (1 नंवबर) की शाम को गैर स्थानीय मजदूरों पर आतंकी हमला हुआ है. इसके बाद अब मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में मागाम के माजहामा में जल जीवन परियोजना पर काम कर रहे दो बाहरी मजदूरों को गोली मार दी गई. दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. राहत ही खबर है कि दोनों की हालत स्थिर है.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई और BJP विधायक देवेंद्र सिंह राणा का निधन, फरीदाबाद में ली आखिरी सांस