Kathua Terrorist Attack: 'कहीं ये स्थिति लड़ाई न ला दे', कठुआ में आतंकी हमले पर बोल फारूक अब्दुल्ला
Kathua Terrorist Attack: नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि दोनों चीजें एक साथ नहीं चल सकता है. बातचीत का रास्त तब निकलेगा जब आतंकवादी घटनाएं बंद होंगी.
Kathua Terrorist Attack News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू के कठुआ में पांच जवानों के शहीद होने पर मंगवाल को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा है कि वो मुल्क जो इनको भेज रहा है, आतंकवाद उनको साफ कर देगा.
पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'वो मुल्क जो इनको भेज रहा है, आतंकवाद उनको साफ कर देगा. बातचीत का रास्ता तब निकलेगा जब ये बंद होगा. दोनों चीज एक साथ नहीं चल सकता है. आज पांच जवानों ने शहादत दी है. पांच गंभीर रूप से घायल हैं. सभी का अस्पताल में उपचार चल रहा है.'
कैसे बदलेंगे हालात
फारूक अब्दुल्ला ने आतंकी घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कैसे बार्डर पर हालात बदलेंगे. कहीं ये स्थिति लडाई पर न ला दे. कोई भी मुल्क इसको पसंद करने के लिए तैयार नहीं है. सालों साल से हमारे जवान शहादत दे रहे हैं.
'जनता की सुरक्षा के लिए उठाने होंगे कड़े कदम'
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने कठुआ में सोमवार को भारतीय सेना की गाड़ी पर गोलीबारी और ग्रेनेड हमले की सख्त निंदा की थी. उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले में सख्त कदम उठाने की मांग की है. गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि जम्मू कश्मीर के कठुआ में सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले में पांच जवानों की शहादत और छह जवानों के घायल होने की खबर बेहद दुखद और निंदनीय है.
जम्मू प्रांत में आतंकवाद का बढ़ना बेहद चिंताजनक है. हमारी संवेदनाएं घायल जवानों और उनके परिवारों के साथ है. सरकार को आतंकवाद से निपटने और जनता की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने होंगे.
महबूबा मुफ्ती ने की कठुआ आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा, बोलीं- ये दुखद और उतना ही...'