Saif Ali Khan Knife Attack Case: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर हर कोई शॉक में है. डॉक्टर ने बताया कि अब वो ठीक है. उनकी पीठ से ढाई इंच चाकू का टुकड़ा घुस गया था जिसे बाहर निकाल दिया गया है. इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मैं सैफ अली खान के लिए दुआ करता हूं. कुछ गुंडों ने उनके घर में घुसकर उसपर हमला किया था. वो जल्दी ठीक हो जाएं. ऐसी चीजें हमारे देश में न हों कि लोगों पर हमले किए जाएं.
वहीं बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये कभी नहीं हो सकता. हम कभी एक नहीं नहीं हो सकते, जो नफरत फैलाते हैं हम उनके साथ नहीं जा सकते.
रीढ़ की हड्डी के पास जख्म
बता दें कि सैफ अली खान के शरीर से सर्जरी के बाद निकाला गया चाकू का हिस्सा मुंबई पुलिस ने जब्त कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार,नुकीला हिस्सा, सैफ अली खान के शरीर में घुस गया था, जिसे डॉक्टर्स ने सर्जरी के दौरान निकाल दिया. 16 जनवरी को अभिनेता पर एक अज्ञात शख्स ने चाकू से छह बार वार किया था. छह घावों में से दो गंभीर बताए बताए गए. ये जख्म उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब थे.वारदात तड़के सुबह 2 बजकर 15 मिनट पर हुई थी. चोर सैफ के बांद्रा स्थित आलीशान घर में घुसा और उनके नौकरों पर हमला किया फिर जब सैफ ने बीच-बचाव किया तो उसने उन पर भी हमला कर दिया.
घटना के समय वहां मौजूद थी करीना कपूर
घटना के समय करीना अपने दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ घर पर ही मौजूद थीं. बेटे जेह के कमरे में हुए शोरगुल से अभिनेता जाग गए. बाहर आकर उन्होंने देखा कि अपराधी उनकी घरेलू सहायिका से बहस कर रहा था, यह देखकर सैफ ने अपराधी से उन्हें बचाने की कोशिश की, जिस पर उसने उन पर हमला कर दिया.जानकारी के अनुसार, घायल अभिनेता को लीलावती अस्पताल उनके घरेलू कर्मचारी ले गए थे, जहां डॉक्टर्स ने इमरजेंसी में सर्जरी की और उनके शरीर के हिस्से में फंसे ब्लेड को निकाला.