Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने उम्मीद जताई कि इस केंद्र शासित प्रदेश को दोबारा राज्य का दर्जा मिलेगा. फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया के सवालों के बीच बीजेपी पर अप्रत्यक्ष हमला करते हुए कहा कि इसने चुनाव ना होने का प्रोपेगैंडा किया लेकिन चुनाव हुए. साथ ही उन्होंने 'बटेंगे तो कटेंगे' और 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे' के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.


फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''कितने हफ्ते हुए सरकार आए हुए. क्या आसमान से आएगा स्टेटहुड. स्टेटहुड आएगा कोई शक नहीं है मुझे. चुनाव आने वाला था तो कहते थे कि कोई चुनाव नहीं होगा लेकिन चुनाव हुआ. प्रोपेगैंड किया गया कि हम हुकूमत बनाएंगे. हमारा ये होगा वो होगा. ये जो बातें होती है सोचकर करनी चाहिए.'' जम्मू-कश्मीर में पिछले महीने ही नई सरकार का गठन हुआ है. 






अमित शाह को लेकर किया तंज, 'वह तो मालिक...'


महाराष्ट्र और झारखंड में इंडिया गठबंधन को लेकर क्या उम्मीद है? इस पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''हमारी उम्मीद है इंडिया गठबंधन जीते. हमारी दुआ है.''  अमित शाह ने कहा है कि वह वक्फ बिल पर संशोधन पास कराकर रहेंगे. इस पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ ने तंज करते हुए कहा, ''वह मालिक-ए-हिंदुस्तान हैं जो चाहें करें. वह बादशाह हैं.''


पीएम मोदी और सीएम योगी के नारों पर यह बोले अब्दुल्ला


महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' के नारे के खूब चर्चा हो रही है. इस पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''मैं नारा नहीं समझता हूं. क्या है नारा. मैं आपसे पूछता हूं इसका क्या मतलब है. मेरे दिमाग में ये बात नहीं है.'' पीएम मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' के नारे पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''हम एक नहीं है क्या. क्या भारत एक नहीं है क्या. भारत में अनेकता में एकता है. जब तक अनेकता को मजबूत करेंगे, भारत मजबूत रहेगा. हमें अनेकता को मजबूत करना है.''


ये भी पढ़ें- कुलगाम में पुलिस ने छात्र को हिरासत में लिया, भारत के खिलाफ भावनाएं भड़काने का आरोप