Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में किसके साथ गठबंधन करेंगे फारूक अब्दुल्ला? साफ किया रुख
Jammu Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. माना जा रहा है कि इसकी घोषणा इसी अगस्त महीने में निर्वाच आयोग कर सकता है.

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. निर्वाचन आयोग ने इस केंद्र शासित प्रदेश का दौरा कर सुरक्षा संबंधी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को दी है. वहीं, चुनाव की तारीखों के एलान की संभावना पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा, ''चुनाव होने जा रहे हैं. पढ़ा और सुना भी है कि 21 अगस्त और 25 अगस्त के बीच तारीखों का एलान हो जाएगा.''
विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस किसके साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी? पत्रकारों के सवालों के जवाब में फारूक अब्दुल्ला ने कहा, '' नेशनल कॉन्फ्रेंस अपने पैरों पर खड़ी रहेगी. हमें किसी की जरूरत नहीं है.'' बता दें कि लोकसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कश्मीर की तीन और कांग्रेस ने जम्मू की दो सीटों पर चुनाव लड़ा था. गठबंधन के तहत लड़े गए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस दो सीटें जीत पाई थी जबकि कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई. अब्दुल्ला के बयान से जाहिर हो गया है कि वह कांग्रेस के साथ विधानसभा में गठबंधन नहीं करेगी.
#WATCH | Doda, J&K | On Election Commission's visit to J&K for assessment of preparations for Assembly elections, National Conference leader Farooq Abdullah says, "I have heard that they (Election Commission of India) will announce the dates between August 21-25..."
— ANI (@ANI) August 12, 2024
On the… pic.twitter.com/4yRg2B4c2W
हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर यह दी प्रतिक्रिया
उधर, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया को लेकर जब सवाल पूछा गया तो फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''ऐसी रिपोर्ट पहले भी आई है. इसमें साफ कर दिया है कि सेबी की जो अध्यक्ष और उनके पति हैं, वे इसमें शामिल हैं. करीबन लाखों करोड़ों का मामला है. अडाणी के साथ जुड़ा हुआ है. राहुल गांधी ने कहा है कि जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने पहले संज्ञान लिया था और आज भी इस मामले में संज्ञान ले.''
उमर के चुनाव न लड़ने के फैसले पर यह बोले फारूक
उमर अब्दुल्ला द्वारा विधानसभा चुनाव ना लड़ने के फैसले पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''उमर अब्दुल्ला का कहना है कि जब तक स्टेट नहीं बनेगा चुनाव नहीं लड़ेंगे. मैं लड़ूंगा, मैं चुनाव लड़ने वाला हूं. मैं मरा नहीं हूं अभी.'' किस सीट से फारूक अब्दुल्ला चुनाव लड़ेंगे? इस पर उन्होंने कहा, ''मैं जनरल हूं और जनरल नहीं बताता कि वो कहां से लड़ेगा.'' फारूक अब्दुल्ला ने यह भी साफ किया कि यह चुनाव महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर भी लड़ा जाएगा.
ये भी पढे़ं- Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी घुसपैठ पर फारूक अब्दुल्ला बोले- ‘वे सभी हमारे...’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

