Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान कभी सफल नहीं होगा और जिन लोगों ने इस क्षेत्र को पाकिस्तान में मिलाना चाहा वे फेल हुए हैं. पूर्व सीएम ने कहा कि विविधिता में एकता भारत की ताकत है और हमें अपने भाईचारे को मजबूत करना है और शांति, प्रगति और विकास के लिए नफरत को खत्म करना है.


पीटीआई के रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू के रघुनाथ बाजार के दौरे पर पत्रकारों से बातचीत में फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि नई सरकार से लोगों को काफी उम्मीदें हैं और हमें यह फरोसा है कि जम्मू कस्मीर विकास की राह पर लौट आएगा. 


अलगाववादियों पर फारूक अब्दुल्ला ने कही यह बात


इसके साथ ही एनसी चीफ ने कहा कि हमें आतंकवाद से वैसे ही लड़ना है जैसे हम वर्षों से लड़ते आ रहे हैं. हमें इस बीमारी का सामना करना है और उसे हराना है. अलगाववादियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो हमें पाकिस्तान में मिला चाहते थे वे फेल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का मुकुट है और यह हमेशा रहेगा. पाकिस्तान कभी सफल नहीं होगा.


दरबार मूव की वापसी को लेकर यह बोले फारूक अब्दुल्ला


फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि 'दरबार मूव' की प्रथा बंद कर दिए जाने पर रघुनाथ बाजार की रौनक चली गई है. लेकिन रघुनाथ बाजार फिर चमकेगा. उन्होंने कहा कि ''दरबार मूव' भाईचारा को बढ़ाने और दो क्षेत्रों को करीब लाने के लिए पेश किया गया था. हमें इस प्रथा को दोबारा शुरू करना है. नेशनल कॉन्फ्रेंस चाहती है कि यहां के लोग तरक्की करें. हम चाहते हैं कि स्मार्ट सिटी की सड़कों की स्थिति सुधरे और बिजली उपलब्ध हो. फारूक अब्दुल्ला ने हा कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिलने पर स्थानीय अधिकारियों की नियुक्ति उच्च स्तर पर होगी. स्थानीय अधिकारियों ने राज्य को 75 वर्षों से चलाया है. यह देश का सबसे प्रगतिशील राज्य रहा है


ये भी पढ़ें- Happy Diwali 2024 Wishes: 'आज की रात दिवाली है दिए रौशन हैं...' दीपावली पर इन संदेशों के जरिए अपनों को बोलें हैप्पी दीपावली