Baramulla Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में हुए आतंकी हमलों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं, तो वे ऐसा क्यों कर रहे हैं? 


फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "इस रियासत में ऐसा होता रहेगा. जब तक इस समस्या से निकलने का रास्ता नहीं निकलेगा, तब तक यह नहीं रुकेगा. आप जानते हैं कि ये लोग कहां से आते हैं. मैं 30 साल से देख रहा हूं कि बेगुनाह लोग मारे जा रहे हैं. वे ऐसा क्यों कर रहे हैं? हमारा भविष्य बर्बाद करने के लिए? उन्हें अपने देश को देखना चाहिए. वो खुद बर्बाद हो रहे हैं और यहां भी बर्बाद करना चाहते हैं.''






उन्होंने कहा, ''मैं उनसे फिर अपील करता हूं कि वे इसे रोकें और दोस्ती का रास्ता खोजें, अगर दोस्ती नहीं की गई तो भविष्य बहुत मुश्किल होगा. मैं इस घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं. मैं उनके खानदानों से माफी मांगता हूं कि ये सब हो रहा है."


दो जवान शहीद, दो कुलियों की मौत


उत्तरी कश्मीर के बारामूला में गुरुवार को एक वाहन पर हुए आतंकी हमले में दो जवानों सहित सुरक्षाबलों के साथ काम करने वाले दो कुलियों की मौत हो गई.


आतंकी घटना पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि घाटी में हालिया हमले गंभीर चिंता का विषय हैं. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘उत्तरी कश्मीर के बूटापथरी क्षेत्र में सेना के वाहनों पर हमले की बेहद दुर्भाग्यपूर्ण खबर है, जिसमें कुछ लोग हताहत और घायल हुए हैं. कश्मीर में हालिया हमले गंभीर चिंता का विषय हैं.’’


दिल्ली में अमित शाह से मिले उमर अब्दुल्ला, पहली ही मीटिंग में कर दी जम्मू कश्मीर के लिए बड़ी मांग