'एलजी से हमारे रिश्ते बहुत अच्छे रहेंगे', नई सरकार के शपथ से पहले बोले फारूक अब्दुल्ला
Jammu Kashmir Election 2024 Results: फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में शपथ ग्रहण से एक दिन पहले बताया कि उस कार्यक्रम के लिए किन किन पार्टी के नेताओं को न्यौता दिया गया है.
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने जा रही है. पार्टी के प्रेसिडेंट फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा कि ''एलजी से हमारे रिश्ते बहुत अच्छे रहेंगे. कल प्रधानमंत्री की उमर अब्दुल्ला से बातचीत हुई है. हम उम्मीद करेंगे कि यहां स्टेटहुड आए ताकि लोगों को ताकत मिल सके.''
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में नए सरकार के गठन को लेकर कहा, ''ये खुशी का मौका है कि 10 साल के बाद लोगों की हुकूमत होगी. मुझे उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द स्टेटहुड देगी. हमने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को न्यौता दिया है. सुप्रिया सुले आ रही हैं. सीपीआई के डी राजा आ रहे हैं. सीपीएम की वृंदा करात आ रही हैं. स्टालिन की बहन कनीमोजी आ रही हैं.''
झारखंड और महाराष्ट्र में ना हो लोकसभा चुनाव वाला हाल - फारूक
महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''दोनों राज्यों के नेताओं से कहूंगा कि हमें लोगों से जुड़ना है. वो हाल न करें जो लोकसभा चुनावों में हुआ. मुझे हरियाणा का अफसोस है. मीडिया ने इतना हाइप दिया. मुझे उम्मीद है कि महाराष्ट्र और झारखंड में ये अति-आत्मविश्वास से ना भर जाएं. जम्मू में लोगों को डराया गया. हम उसमें पीछे रह गए. अगर कांग्रेस के नेता लोगों से जुड़ते तो शायद हमारी स्थिति ये नहीं होती जो हुई है. कश्मीर के मुसलमान नहीं चाहते कि हिंदू तरक्की ना करें.''
कश्मीरी पंडितों की वापसी पर यह बोले फारूक
फारूक अब्दुल्ला ने आगे बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, ''जिन्ना ने गलती की थी कि उन्हें लगता था कि मुस्लिम मेजोरिटी होने के कारण कश्मीर उनकी जेब में है, वैसे ही इन्हें (बीजेपी) लगता है कि जम्मू में हिंदू ज्यादा हैं इसलिए जम्मू उनकी जेब में है. ऐसा नहीं है. हम चाहते हैं कि जो लोग चले गए थे, वे वापस यहां आएं.''
ये भी पढे़ं - बारामूला सांसद इंजीनियर रशीद की अंतरिम जमानत बढ़ी, कब करना होगा सरेंडर?