Farooq Abdullah Latest News: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) का कांग्रेस से गठबंधन होने पर फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) की प्रतिक्रिया आई है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि एनसी और कांग्रेस का बहुत अच्छा रहेगा. वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के मेनिफेस्टो पर बीजेपी की प्रतिक्रिया पर फारूक ने पलटवार किया है और कहा कि मैं तो बहुत कुछ हूं. मैं तो खालिस्तानी भी हूं और पाकिस्तानी भी हूं.


जम्मू-कश्मीर में चुनाव की घोषणा के बाद से फारूक अब्दुल्ला काफी एक्टिव हो गए हैं और उनका दौरा चल रहा है. इस बीच उन्होंने पत्रकारों से मंगलवार को बातचीत की, जिसपर उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर कहा, ''नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहेगा.''






जमात-ए-इस्लामी पर यह बोले अब्दुल्ला
इस चुनाव में जमात-ए-इस्लामी भी किस्मत आजमा रही है. इस पर फारूक ने कहा, ''खुशी की बात है कि वे चुनाव लड़ रहे हैं. चोरी छिुपे किसी को वोट देने से तो अच्छा खुद खड़े हो जाएं. आगे आएं. इस रियासत को अच्छा  करने के लिए चुनाव लड़ें.'' 


मेनिफेस्टो पर बीजेपी की प्रतिक्रिया पर अब्दुल्ला का तंज
बीजेपी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के मेनिफेस्टो को प्रो-पाकिस्तानी बताया है. पत्रकारों के इस सवाल के जवाब में फारूक अब्दुल्ला ने तंज भरे लहजे में कहा, ''मैं तो बहुत कुछ हूं. मैं तो खालिस्तानी भी हूं. पाकिस्तानी भी हूं और अमेरिकन एजेंट भी हूं. और अगर कुछ रह गया है तो वो भी मैं हूं.'' जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कांग्रेस के साथ सभी 90 सीटों के लिए गठबंधन किया है. इस गठबंधन के फैसले के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस ने उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है.


ये भी पढ़ें - Jammu Kashmir BJP Candidate List: जम्मू-कश्मीर में BJP ने कितने मुस्लिम नेताओं को दिया टिकट? लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे