Kathua News Jammu : केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कठुआ के शिव नगर में एक घर में भीषण आग लग गई. इस हादसे में छह लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. चार लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. 


कठुआ जीएमसी के प्रिंसिपल एसके अत्री ने कहा कि सेवानिवृत्त सहायक मैट्रन के किराए के घर में आग लगी थी. घर में मौजूद 10 लोगों में से 6 की मौत आग लगने से हुई है.  अत्री ने बताया कि मृतकों में घर के लोग ही शामिल हैं. 






एसके अत्री के मुताबिक पहली नजर में ऐसा लगता है कि मौत का कारण दम घुटना है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिए जाएंगे. 


आग लगने की ये है वजह


कठुआ में रिटायर्ड डीएसपी के घर में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई.  चार अन्य इस हादसे में घायल हुए हैं. घायलों में से एक पड़ोसी शामिल है. मौत की वजह दम घुटना बताया जा रहा है. ऐसा इसलिए कि आग की वजह से बड़े पैमाने पर नुकसान नहीं हुए हैं. 


मृतकों के नाम 


कठुआ अग्निकांड में जिन लोगों को मृत्यु हुई है, उनमें गंगा भगत 17 वर्ष निवासी शहीदी चौक कठुआ, दानिश भगत 15 वर्ष निवासी शहीदी चौक कठुआ, अवतार कृष्ण 81 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 16 शिव नगर, बरखा रैना 25 वर्ष  निवासी शिव नगर, तकश रैना 3 वर्ष निवासी शिव नगर और अद्विक रैना 4 वर्ष निवासी जगटी नगरोता शामिल है.


कठुआ अग्निकांड में में चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जीएमसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. घायलों की पहचान स्वर्णा 61 वर्ष निवासी शिव नगर,नीतू देवी 40 वर्ष निवासी शहीदी चौक, अरुण कुमार निवासी बटोत रामबन और केवल कृष्ण 69 वर्ष निवासी शिव नगर का नाम शामिल है.


ये भी पढ़ेंः  जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीन महीने बाद भी DDC की तीन सीटें खाली, कब होंगे उपचुनाव?