Republic Day 2022: देश भर में बुधवार यानी 26 जनवरी को 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. जम्मू-कश्मीर में भी इस मौके पर कड़ाके की ठंड में सेना के जवानों ने अलग-अलग जगहों पर तिरंगा झंडा फहराया. वहीं बड़ी संख्या में पहुंचकर लोगों ने प्रदेश के लाल चौक पर भी देश का झंडा फहराया. यह मौका इसलिए भी खास था, क्योंकि देश की आजादी के बाद पहली बार गणतंत्र दिवस पर श्रीनगर के प्रतिष्ठित लाल चौक पर घंटाघर के ऊपर देश का तिरंगा झंडा फहराया गया. स्थानीय लोग जब झंडा फहरा रहे थे, इस दौरान वहां पर सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए थे.


गणतंत्र दिवस की सुबह में ही श्रीनगर के लाल चौक पर देश का तिरंगा झंडा दिखाई देने लगा था.




लाल चौक पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए सुबह से ही लोग जुटने लग थे और इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में चीड़ियां भी दिखीं.




क्रेन की मदद से स्थानीय लोगों ने लाला चौक पर स्थित घंटाघर के ऊपर झंडा फहराने पहुंचे. इस दौरान नीचे भी भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.




क्रेन पर ही बैठकर घंटाघर के ऊपर तिरंगा वाले डंडे को बांधा गया और फिर झंडा को फहराया गया.




घंटाघर के नीचे खड़े लोगों में इस दौरान काफी उत्साह देखने को मिल रहा था और सभी तिरंगा को लहराते नजर आ रहे थे.




सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे और जवान सभी चीजों पर नजर रख रहे थे.




ये भी पढ़ें-


Republic Day 2022: जम्मू-कश्मीर की झांकी में केंद्रशासित प्रदेश के बदलते चेहरे की दिखी झलक, ये रहा मुख्य आकर्षण


Jammu-Kashmir Weather Report: जम्मू-कश्मीर में बिगड़ने लगा है मौसम, ठंड में भी हुई बढ़ोतरी