Jammu Kashmir News: महबूबा मुफ्ता (Mehbooba Mufti) की पार्टी पीडीपी के नेता अरशद महमूद (Arshad Mehmood) बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी में शामिल होने के बाद अरशद महमूद ने कहा कि इस देश में जितना काम 70 साल में नहीं हुआ उतना पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ है इसलिए मैंने बीजेपी ज्वाइन करने का फैसला किया. अरशद ने कहा कि ''मुझे कल पता चला कि बुधवार को बीजेपी ज्वाइन करने का कार्यक्रम है. अगर मुझे 10 दिन का वक्त और दिया जाता तो मेरे साथ और भी लोग बीजेपी ज्वाइन करते, इस हॉल में लोगों के बैठने की जगह नहीं होती.''
अरशद ने कहा, ''आज मुझे अपने पर गर्व है कि मैंने लार्जेस्ट पार्टी बीजेपी का सैंकड़ों साथियों के साथ दामन थामा है. क्योंकि बीजेपी ने पिछले 10 वर्षों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो काम किए हैं जो पिछले 70 वर्षों में किसी सरकार ने काम नहीं किया है. 50 साल से पहाड़ी कबीले के लोग लड़ते रहे उन्हें अपना हक नहीं मिला, वो हक नरेंद्र मोदी ने दिया है, बीजेपी ने दिया. दूसरी पार्टियां ने गुज्जर बक्करवाल और पहाड़ियों को लड़ाया, बक्करवाल को कहा कि पहाड़ियों ने उनका हक छीना है लेकिन उनके अधिकारों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है.''
पीएम मोदी के कारण बीजेपी में आए- अरशद
अरशद महमूद ने कहा, ''पिछले 50 वर्षों से ओबीसी कबीले के लोग आरक्षण के लिए लड़ते रहे उनको हक पीएम मोदी ने दिया.'' आगे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरविंद रैना की तारीफ में अरशद ने कहा कि इनके काम करने के तरीके से यह सोचने के लिए मजबूर हुआ कि हिंदुस्तान के अंदर कोई पार्टी सरकार बना सकती है तो वह सिर्फ बीजेपी है. नरेंद्र मोदी ने जो काम किया है उसी की बदौलत हमने आज इस पार्टी का दामन थामा है. अरशद ने अरविंद रैना के साथ अपने पुराने रिश्ते का भी जिक्र किया और कहा कि यह स्कूल में मेरे जूनियर हुआ करते थे. हम दोनों को क्रिकेट खेलने का शौक था, जब अरविंद रैना विधायक बने तो इनको मैंने याद दिलाया था कि हम कैसे क्रिकेट खेला करते थे.
पहले पता होता तो और लोग होते शामिल- अशरद
अरशद ने आगे बताया, ''रैना साहब का कल मेसेज मिला कि बुधवार को आपकी ज्वाइनिंग है, मैंने सीधा-सीधा अपने लोगों से बात की. यह हमें 10 दिन पहले पता होता तो आपके ऑफिस में जगह नहीं होती इतने लोग हमारे साथ होते. हमारा अगला प्रोग्राम होगा जिसमें बड़े लोग आएंगे, आपके साथ शामिल होने के लिए तैयार हैं. जो मेरे साथ लोग आए हैं उनका आभार जताता हूं.''
ये भी पढ़ें- अशोक चव्हाण के कांग्रेस छोड़ने पर क्या कुछ बोले गुलाम नबी आजाद?