Jammu Kashmir News: पुलिस सेवा से जुड़े लोगों का राजनीति में आना कोई नई बात नहीं है. यह ट्रेंड लगभग हर राज्य में देखा गया है. अब जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक पूर्व एसएसपी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. पूर्व एसएसपी मोहनलाल (Mohan Lal) ने शनिवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. बीजेपी ज्वाइन करने का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि यह एकमात्र पार्टी है जो देश को सबसे ऊपर रखती है.
मोहनलाल ने एएनआई से बातचीत में कहा, ''यह एकमात्र पार्टी है जिसकी सोच और विचारधारा देश सर्वोपरि है. इस विचारधारा से प्रेरित होकर और पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित हुए आज बीजेपी का दाम थामा है. उन्हीं नीतियों पर चलते हुए और विचारधारा पर चलते हुए मैं खुद को समाजसेवा और देश सेवा के लिए समर्पित करता हूं."
कार्यकर्ता के रूप में बीजेपी से जुड़ा - मोहनलाल
चुनाव के वक्त बीजेपी क्यों ज्वाइन की? इस सवाल पर मोहनलाल ने कहा, ''हां, चुनाव का समय है. मैंने जो पार्टी ज्वाइन की है एक कार्यकर्ता के रूप में की है जो पार्टी कहेगी उस कर्तव्य का निर्वाह करूंगा. अपनी क्षमता के अनुसार 100 प्रतिशत देने का प्रय़ास करूंगा.'' मोहनलाल के अलावा और भी प्रमुख हस्तियों ने जम्मू में बीजेपी को ज्वाइन किया है. उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने सदस्यता दिलाई.
युवाओं को दिया यह संदेश
युवाओं को क्या संदेश देना चाहेंगे? इस पर मोहनलाल ने कहा, ''मैं युवाओं को यह सदेश देना चाहता हूं कि युवा देश का भविष्य हैं उनपर बड़ा दायित्व है. बड़ी जिम्मेदारी है देश को आगे ले जाने की. वे अपने आप को ठीक रखें. खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखें. उनका जो लक्ष्य है, उसपर एकाग्रता से काम करें. अपने आप को देश सेवा और समाज कल्याण में समर्पित कर दें. ''
ये भी पढे़ं- जम्मू-कश्मीर में क्यों बदली गई कई पोलिंग बूथों की लोकेशन? निर्वाचन अधिकारी ने दी अहम जानकारी