Gallantry Award: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) ने पिछले साल की तुलना में इस साल कम 'पुलिस वीरता पदक' (पीएमजी) हासिल किए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस इस मामले में टॉप पर है और 189 में से 115 वीरता पदक जीते हैं. गौरतलब है कि इस साल वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएमजी) नहीं दिया गया है. पिछले साल गणतंत्र दिवस पर 68 पुलिस वीरता पुरस्कार हासिल करने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को इस साल सिर्फ 30 पदक ही मिले हैं.


सीआरपीएफ जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ नक्सल प्रभावित इलाकों में भी तैनात है. इसी तरह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को इस साल 2 पुलिस वीरता पदक मिले हैं. पिछले साल बीएसएफ को 20 वीरता पदक से सम्मानित किया गया था. वहीं पिछले साल सशस्त्र सीमा बल और आईटीबीपी को दो-दो वीरता पदक मिले थे, लेकिन इस साल 3-3 तीन पदक हासिल किए हैं. जबकि इस साल असम राइफल्स को एक भी वीरता पदक नहीं मिला है.


20 मिनट तक चली फायरिंग में मार गिराए थे 2 नक्सली


आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडे ने बताया कि 9 फरवरी 2018 को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के बोडला गांव में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद अशोक कुमार, एसी (जीडी) के नेतृत्व में ऑपरेशन पार्टी को वहां पर भेजा गया था. सुरेश लाल, इंस्पेक्टर (जीडी) और नीला सिंह, उप निरीक्षक/जीडी (अब इंस्पेक्टर/जीडी) भी इस दल का हिस्सा थे. 20 मिनट तक चली फायरिंग के बाद इस ऑपरेशन में 2 नक्सली मारे गए थे. इसके साथ ही एक 7.65 एमएम की पिस्टल, दो 12 बोर की राइफल और अन्य हथियार बरामद किए गए थे. आईटीबीपी के इन तीनों जवानों ने वीरता और असाधारण साहस का प्रदर्शन किया. इस बहादुरी के काम के लिए उन्हें वीरता पदक से सम्मानित किया गया है.


जम्मू-कश्मीर पुलिस के 52 जवानों को मिला वीरता पदक


जम्मू-कश्मीर पुलिस के 52 जवानों को वीरता पदक से सम्मानित किया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 2019-20 में किए गए ऑपरेशन के लिए 115 वीरता पदक हासिल किए हैं, जिसमें 2019 में बडगाम के बुगाम में हथियारों से लैस आतंकवादियों के बारे में सूत्रों से जानकारी मिली थी, जिसके बाद दो कांस्टेबलों ने आतंकवादियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया था. इसके लिए कांस्टेबल मतलूब हुसैन शाह और कांस्टेबल असरार अहमद मीर को वीरता पदक से सम्मानित किया गया है.


बिहार, आंध्र प्रदेश और पंजाब पुलिस को नहीं मिला वीरता पदक


बिहार, आंध्र प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश की राज्य पुलिस को पिछले साल की तुलना में इस साल कम या कोई वीरता पदक नहीं मिला है. पिछले साल बिहार, आंध्र प्रदेश और पंजाब के पुलिसकर्मियों को क्रमशः 5, 2, 3 वीरता पदक से सम्मानित किया गया था, लेकिन इस साल किसी भी राज्य के पुलिसकर्मियों को वीरता पदक से सम्मानित नहीं किया गया है. इसी तरह उत्तर प्रदेश पुलिस को पिछले साल आठ वीरता पदक मिले थे, लेकिन इस साल केवल एक जवान को वीरता पदक से सम्मानित किया गया है. पिछले साल दिल्ली पुलिस के कुल 17 जवानों को वीरता पदक से सम्मानित किया गया था, इस साल केवल तीन को ही सम्मानित किया गया है.


ये भी पढ़ें-


अजब यूपी की गजब सियासत: इन नेताओं का है बाप-बेटी-भाई-भाई का रिश्ता, कोई सपा में चमका रहा राजनीति, कोई बीजेपी सांसद


Jammu & Kashmir News: जम्मू-कश्मीर पुलिस में महिलाओं को मिलेगा 15% आरक्षण, उपराज्यपाल ने ट्वीट कर दी जानकारी