Ganderbal Terrorist Attack News: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में आतंकी हमले को लेकर बीजेपी नेता रविंदर रैना की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि कायर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने एक बार फिर कश्मीर घाटी को लहूलुहान किया है. रात के अंधेरे में छुपकर दरिंदे पाकिस्तानी आतंकवादियों ने सुरंग में काम कर रहे मजदूरों पर गोलीबारी की, जिससे कई मजदूरों-कारीगरों की जान चली गई. ये बहुत दुखद और हृदय विदारक घटना है. पाकिस्तान की ओर से लगातार जम्मू-कश्मीर की अमन-शांति और खुशहाली में खलल डालने की कोशिश की जा रही है.


‘हर साजिश को विफल करेंगे’
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों के ऐसे षडयंत्र को हमारी सेना के जवानों ने पहले भी विफल किया है, आगे भी हर साजिश को विफल करेंगे. कश्मीर के गांदरबल के सोनमर्ग में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जो निर्दोष मजदूरों की हत्या की गई है वो मानवता का कत्ल है. इंसानियत को तार-तार किया गया है. निहत्थे-निर्दोष मजदूरों को निशाना बनाने की कीमत इन आतंकवादियों को चुकानी पड़ेगी. सेना और पुलिस की टीमें पूरे सोनमर्ग क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है. जिन आतंकवादियों ये जघन्य अपराध, पाप किया है उनको जल्द उनके गुनाहों की सजा मिलेगी. 



पाकिस्तान मौहाल बिगाड़ने में लगा है- कविंदर गुप्ता
वहीं आतंकी हमले पर पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने कहा कि यह पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद का कायरतापूर्ण रूप है. लोग आजीविका कमाने के लिए दूसरे राज्यों से आते हैं. उन निहत्थे मजूदरों पर गोलीबारी करना कहां कि शान है. कुल मिलाकर पाकिस्तान यहां के मौहाल को बिगाड़ने में लगा हुआ हैं. ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. वो दिखाना चाहते हैं कि हमने फिर से आतंकवाद को शुरू किया है. 2-3 दिन के अंदर ये दूसरी घटना हुई है इसपर रणनीति तैयार करने की जरूरत है. सुरक्षाबल अच्छा काम कर रहे हैं इसलिए वातावरण पहले से अच्छा हुआ है शांति व्यवस्था बनी है. जल्द ही इन आतंकियों को भी मार गिराया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान पर भड़के फारूक अब्दुल्ला, कहा- '75 साल में कश्मीर पाक नहीं बना तो...'