Jammu Kashmir News: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के चीफ गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से अपील की कि वे बदलाव के लिए वोट करें. आजाद ने कहा कि देश में तब्दीली आई है और यहां भी आनी चाहिए. गुलाम नबी आजादी ने अनंतनाग सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया था लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था. अब इस सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के बीच मुकाबला है जहां चुनाव 25 मई को कराए जाएंगे.
मीडिया से बातचीत में गुलाब नबी आजाद ने गुरुवार को कहा, ''हमारी लोगों से गुजारिश और अपील करते हैं कि तब्दली लाएं. नया जमाना आया है. पूरे देश में तब्दीली आई है. यहां भी तब्दीली आनी चाहिए.'' अफसपा को हटाए जाने से जुड़े सवाल पर आजाद ने कहा, ''अफसपा को हटाया जाना चाहिए. उसकी बहुत जरूरत है.''
फारूक अब्दुल्ला के पाकिस्तान वाले बयान से आजाद का किनारा
पिछले दिनों नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि भारत को पाकिस्तान से बात करनी चाहिए. इसको लेकर पूछे गए सवाल पर आजाद ने कहा, ''फारूक साहब बुजुर्ग हैं. उनकी अपनी मर्जी है. उनके खिलाफ मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं.'' बीते दिनों दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में चुनावी रैली के दौरान अब्दुल्ला ने कहा था कि पाकिस्तान से बात करने के अवाला कोई रास्ता नहीं है. उन्होंने कहा था कि भारत हर किसी से बात कर रहे हैं तो फिर पाकिस्तान से क्यों नहीं?
जाति आधारित राजनीति को खत्म करने का समय - आजाद
आजाद अपनी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी रैली कर रहे हैं. उन्होंने चुनावी रैली में कहा था कि जाति आधारित राजनीति को खत्म करने का वक्त आ गया है. हमें संसद में ऐसे लोगों की जरूरत है जो कि धर्म और जाति से ऊपर उठकर हर किसी के लिए खड़ा हो सके. जम्मू कश्मीर छल करने वाली पार्टियों के शोषण का शिकार रही है. हम न्याय के लिए संकल्पबद्ध हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में ही वोट डाल सकेंगे कश्मीरी प्रवासी, EC ने बनाए 4 मतदान केंद्र, आने-जाने की मिलेगी सुविधा