Ghulam Nabi Azad Meet Jagdeep Dhankhar: कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने गुरुवार को उपराष्ट्रपति भवन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की. उपराष्ट्रपति बनने के बाद जगदीप धनखड़ से देशभर के नेता शिष्टाचार मुलाकात कर रहे हैं. गुरुवार को ही उपराष्ट्रपति भवन में राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री काली चरण सराफ ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की.


गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में जाने जाते हैं,  वह साल 2005 से 2008 तक जम्मू-कश्मीर के सातवें मुख्यमंत्री रहे. इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री का कार्यभार भी संभाला है. गुलाम नबी आजाद फरवरी 2021 तक राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में रहे थे, इसके अलावा वह पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में संसदीय मामलों के मंत्री के रूप में भी काम कर चुके हैं.


मंगलवार को गुलाम नबी आजाद को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी दी थी लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी की प्रचार समिति का प्रमुख नियुक्त किया, लेकिन आजाद ने प्रस्ताव को ठुकरा दिया. इसके बाद जम्मू और कश्मीर में संगठन में सुधार के तौर पर विकार रसूल वानी को अपनी जम्मू-कश्मीर इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया. गुलाम नबी आजाद को रिटायर होने के बाद दोबारा राज्यसभा में नहीं भेजा गया था. कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता रमन भल्ला को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. पूर्व पीडीपी नेता तारिक हामिद कर्रा को अभियान समिति के उपाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है.


‘अस्थाई वोटर्स की मदद से BJP…’, जम्मू कश्मीर में बाहरियों के वोट डालने के अधिकार पर भड़के उमर और महबूबा मुफ्ती


जम्मू-कश्मीर में अब बाहर के लोग भी डाल पाएंगे वोट, जुड़ेंगे 25 लाख नए मतदाता, चुनाव आयोग का बड़ा एलान