Ashok Chavan News: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का कांग्रेस से इस्तीफा देने और बीजेपी में शामिल होरे पर गुलाम नबी आजाद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "ये पार्टी के लिए बड़ा झटका है." डेमोक्रेटिक प्रगतिशील आजाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष ने कहा, "चव्हाण का महाराष्ट्र के एक क्षेत्र में अच्छा प्रभाव था, ऐसे में उनका छोड़कर जाना कांग्रेस के लिए झटका है."
पूर्व केंद्रीय मंत्री और डीपीएपी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद के मुताबिक, ''महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री का कांग्रेस के लिए योगदान रहा है. वो कांग्रेस छोड़कर चले गए हैं. उनके पिता भी मुख्यमंत्री रहे हैं. पूरा खानदान कांग्रेस में रहा. बहुत बड़ा परिवार है. एक रीजन में अकेला, बड़ा नेता बचा था. वो बिल्कुल साफ हो गया है.''
महाराष्ट्र कांग्रेस को बड़ा झटका
कांग्रेस के पूर्व नेता आजाद के अनुसार आने वाले दिनों में और लोग कांग्रेस छोड़ सकते हैं. 16 साल वहां से मैं महाराष्ट्र से सांसद रहा. 10 साल लोकसभा में और फिर राज्यसभा से सांसद रहा. ये बड़ा झटका है. एक ही स्टेट थी महाराष्ट्र जहां, पार्टी खड़ी हो सकती थी, लेकिन इतने बड़े नेता ने छोड़ दिया है. कई राज्यों में कांग्रेस खत्म हो गई है.
बीजेपी ने राज्यसभा का टिकट दिया
अशोक चव्हाण ने सोमवार को कांग्रेस और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी ने उन्हें महाराष्ट्र से राज्यसभा का टिकट दिया है. इससे पहले बीजेपी में शामिल होने और कांग्रेस छोड़ने पर उन्होंने कहा था, "मेरे लिए कांग्रेस पार्टी छोड़ने का फैसला लेना आसान नही था." ये बात सच है कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया. फिर इस बात को भी कोई नहीं नकार सकता कि जब तक मैं पार्टी में था तब तक मैंने भी पार्टी के लिए बहुत कुछ किया. क्या कुछ किया, ये कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को बेहतर पता है.