Jammu Kashmir News: गाजियाबाद के महंत यति नरसिंहानंद (Yati Narsinghanand) के बयान पर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) की प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने नरसिंहानंद पर कार्रवाई की मांग की है. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हेट स्पीच हमारे देश के सौहार्द और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहा है. 


गुलाम नबी आजाद ने 'एक्स' पर लिखा, ''यति नरसिंहानंद द्वारा पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान की कड़ी निंदा करता हूं. तत्काल कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. इस तरह के हेट स्पीच हमारे देश के सौहार्द और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहे हैं. किसी भी व्यक्ति को किसी धर्म या मत को अपमानित करने का अधिकार नहीं दिया जाना चाहिए.''






विरोध-प्रदर्शन के बीच हाई अलर्ट पर पश्चिमी यूपी
बता दें कि नरसिंहानंद के बयान के कारण पश्चिम यूपी में प्रदर्शन हो रहे हैं और उसे हाई अलर्ट पर रखा गया है. मुस्लिम संगठन नरसिंहानंद के बयान का विरोध कर रहे हैं. वहीं, आरएसएस ने भी आपत्ति जताई है. आरएसएस के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक मजाहिर खान ने कहा कि नरसिंहानंद का बयान अराजकता फैलाने वाला है. वह सस्ती लोकप्रियता के लिए विवादित बयान देते हैं. वहीं, चार अक्टूबर की देर रात नरसिंहानंद को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन में रखा गया था. 


पहले भी दर्ज हो चुके हैं नरसिंहानंद पर केस
नरसिंहानंद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 299, 302 और 197 के तहत केस भी दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ महाराष्ट्र के अमरावती शहर में भी केस दर्ज किया गया है. ऐसा पहली बार नहीं है कि नरसिंहानंद पर कोई केस हुआ है. 2021 में भी हेट स्पीच के मामले में नरसिंहानंद के खिलाफ केस किया गया था. 


ये भी पढ़ें- मुंबई: चेंबूर इलाके की एक दुकान में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 7 लोगों की जल कर मौत